हाई फ्रिकवेंसी का सीसीटीवी कैमरा बैंक के अंदर व बाहर लगाने का निर्देश
के दो घंटा पहले अपने संबंधित थानेदार को दें सूचना रेंडम बैंकों की की गई सुरक्षा की जांच और संदिग्ध लोगों से पूछताछ फोटो 4 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे सुरक्षा व्यवस्था का जांच करते पुलिस पदाधिकारी ...

बैंक कर्मी व पेट्रोल पंप मालिक कैश ले जाने के दो घंटा पहले अपने संबंधित थानेदार को दें सूचना रेंडम बैंकों की की गई सुरक्षा की जांच और संदिग्ध लोगों से पूछताछ छपरा हमारे संवाददाता । जिले के कुछ बैंकों का रेंडम चेकिंग सुरक्षा व्यवस्था का एसपी के निर्देश पर बुधवार को पुलिस पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र में की। शहरी तथा देहाती क्षेत्र के बैंक के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा बैंक में पहुंचे कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई । एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि बैंक या पेट्रोल पंप तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक अगर कैश लेकर दूसरे बैंक के अन्य स्थानों पर जमा करने जा रहे हैं तो इसकी सूचना सुबह अपने क्षेत्राधिकार के थाना अध्यक्ष को दो घंटा पहले देंगे।
साथ ही संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी एस एम एस करेंगे। उन्होंने कहा कि बैंक पेट्रोल पंप कर्मी हाई फ्रिकवेंसी का सीसीटीवी कैमरा प्रतिष्ठान के बाहर और अंदर लगाएं ताकि दूर तक तीसरी आंखों से नजर रखी जा सके। असामाजिक तत्वों के बारे में जरूरत पड़ने पर जानकारी ली जा सके , और पहचान की जा सके। मालूम हो कि बैंकों की सुरक्षा को लेकर पूर्व में भी कई बार बैठक हो चुकी है । एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि संबंधित थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एटीएम की सुरक्षा हेतु रात्रि गश्ती का औचक गश्ती चेकिंग नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही थाना क्षेत्र में पडने वाले एटीएम में एक पंजी का संधारण सुनिश्चित कराया जाय ताकि उक्त पंजी में रात्रि गश्ती के दौरान थाना से निकले गश्ती दल के पदाधिकारी द्वारा अपनी जॉच टिप्पणी दर्ज की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।