केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने 69 मेडल जीत लहराया परचम
दरियापुर। पटना में आयोजित संभागीय खेल प्रतियोगिता में केंदीय विद्यालय बेला के छात्र छात्राओं ने 69 मेडल जीतकर सफलता प्राप्त की। बालिकाओं ने 42 मेडल जीते। दीपेश शर्मा, सन्नी सिंह, और अन्य छात्रों ने...

दरियापुर। पटना में आयोजित संभागीय खेल प्रतियोगिता में केंदीय विद्यालय बेला के छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में 69 मेडल जीत कर अपना परचम लहराया है। पटना में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय खेल प्रतियोगिता में बालिकाओं ने सर्वाधिक 42 मेडल जीते हैं।बालक वर्ग में दीपेश शर्मा,सन्नी सिंह, शौरभ कुमार,रवि रौशन,आदित्य राज,विवेक कुमार, आर्यन राज,सतीश कुमार आदि छात्रों ने बालक वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।दीपेश कुमार चक्का फेंक,आर्यन कुमार ऊंची कूद,सन्नी सिंह ट्रीपल जव कूद में चयनित होकर मेडल हासिल किया है।बुधवार को विद्यालय के प्राचार्य शिवा कुमार व खेल शिक्षक रामानुज कुमार ने मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके अविभावकों के समक्ष सम्मानित किया गया।
प्राचार्य शिवा कुमार ने बताया कि वर्ग 6 से 10 में कुल छात्र छात्राओं की संख्या 190 है।जिसमें 69 छात्र छात्राओं ने मेडल हासिल किए हैं जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।