कार्यकर्ता बाबा साहेब के आदर्शों व विचारों को जन -जन तक पहुंचायें
छपरा में कांग्रेस भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम हुआ। जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात की। पर्यवेक्षक सिद्धार्थ क्षत्रिय ने कार्यकर्ताओं को...

छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को कांग्रेस भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सह भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने की। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सिद्धार्थ क्षत्रिय ने कार्यकर्ताओं से बाबा साहेब के आदर्शों व विचारों को जन -जन तक पहुचाने का संकल्प दिलाया व कहा कि आज तक कांग्रेस पार्टी ने ही दलितों , अति पिछड़े, अल्पसंख्यक जातियों को समाज में आगे बढ़ाने का काम किया है। जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने कहा कि बाबा साहेब का दिया गया संविधान के बल पर कांग्रेस पार्टी ने देश के लोकतंत्र को मजबूत किया। उसे वर्तमान सरकार नुकसान पहुंचा रही है । पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से बाबा साहेब के आदर्शों पर चल कर दलित,अल्पसंख्यक व कमजोर तबके के लोगों को सरकार में पद देकर लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास किया है। कार्यक्रम के बाद जिले के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। जिले में पार्टी के सम्भावित क्षेत्रों का चयन किया गया। इसके साथ ही जिला व प्रखंड कांग्रेस कमेटी का गठन 30 अप्रैल तक कर लेने का संकेत दिया।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस भवन को पूर्ण रूप से सुसज्जित कर जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसमें 250 लोगों के साथ बैठक करने के लिए हॉल का निर्माण, बाथरूम, पानी टंकी बोरिंग , प्रांगण मे मिट्टी भराई, ईट सीलिंग , चहारदीवारी का ऊँचा कर गेट का निर्माण कराने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में डॉ शंकर चौधरी, मालिक प्रसाद यादव, दीपक कुमार शर्मा, किशन सिंह,अनिल कुमार सिंह ललन प्रसाद सिंह, परमेश्वर शर्मा, कमलेश कुमार सिंह,अरुण कुमार सिंह, शंभू प्रसाद राय, अब्दुल्लाह खान, प्रो हैदर अली, तारकेश्वर राम , हरेंद्र सहनी नरेंद्र प्रताप,,ललन चौहान,सुमन पाठक, फैशन अन्वर, संदीप रौशन, राम विचार मांझी, सत्येंद्र महतो, मो कमाल राजा, गिरिजा प्रसाद राय , अमावस मांझी व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।