Indian Communist Party Conference in Mahmadpur Focuses on Strengthening Organization and Advocating for Rights of the Poor भाकपा के शाखा सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने का आह्वान, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsIndian Communist Party Conference in Mahmadpur Focuses on Strengthening Organization and Advocating for Rights of the Poor

भाकपा के शाखा सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने का आह्वान

दरियापुर के महमदपुर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का सम्मेलन आयोजित हुआ। डॉ के एन सिंह ने उद्घाटन किया। सम्मेलन में गरीबों, दलितों और पिछड़ों के हक के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। भाजपा सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 11 May 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा के शाखा सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने का आह्वान

दरियापुर। प्रखंड के महमदपुर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की महमदपुर शाखा का सम्मेलन आयोजित किया गया। उद्घाटन जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ के एन सिंह ने किया। शाखा सचिव रवि शंकर दास ने झंडोत्तोलन किया। सम्मेलन में सर्व सम्मति से संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही गरीबों,दलितों व पिछड़ों के हक के लिए आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया।डॉ के एन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों का शोषण बढ़ गया है।राज्य परिषद के सदस्य डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि देश की संप्रभुता व अखंडता में भाकपा का अहम योगदान है। उन्होंने मीडिया पर सरकार का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया।

शहीदों के बेदी पर माल्यार्पण किया गया। शाखा सचिव रविशंकर दास ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अध्यक्षता मुस्तफा कमाल ने की।जो बहस के बाद पारित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यकारिणी सदस्य कामरेड शिवजी दास ने किया। यूनूस अंसारी, रामेश्वर राम, राजेश्वर राम, इसराइल अहमद,श्रवणसाह, तारकेश्वर दास, शमशुल दो आदि ने संबोधित किया। समेत दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया।राष्ट्रीय गान के बाद सम्मेलन की कार्यवाही समाप्त हुई। मढ़ौरा भाकपा का अंचल सम्मेलन कराने का निर्णय मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय भाकपा अंचल परिषद की एक बैठक रविवार को मढ़ौरा के ओल्हनपुर बजरंग बाजार पर एसबी राम की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आगामी 20 मई को होनेवाली आम हड़ताल के समर्थन में एक प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया । इसके साथ ही किसानों की पैदावार की खरीदारी के लिए एमएसपी को कानूनी दर्जा देने,किसानों का कर्ज माफ करने, चार श्रम संहिता को वापस लेने, 26 हजार न्यूनतम मासिक वेतन देने, मनरेगा श्रमिकों को साल में दो सौ दिन काम देने एवं 800 रुपया प्रतिदिन मजदूरी देने आदि मांग की गई । इसके साथ ही पार्टी की शाखा एवं अंचल सम्मेलन जून माह तक करा लेने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया । बैठक में भकपा के जिला कार्यकारी सचिव रामबाबू सिंह, किसान नेता भरत राय, मिश्री राय, प्रो भूपेश, मनोज राय, संजीव कुमार सिंह, मिथुन राय, भरत प्रसाद यादव, संजय राय, संजय कुमार आदि शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।