मढ़ौरा में भकपा ने वक्फ कानून के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
मढ़ौरा में भाकपा ने वक्फ कानून, रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व रामबाबू सिंह और प्रो रजाक हुसैन ने किया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ...

मढ़ौरा। एक संवाददाता वक्फ कानून, रसोई गैस व डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि के खिलाफ भाकपा ने शनिवार को मढ़ौरा के बहुआरा में विरोध मार्च निकाला । मढ़ौरा भाकपा अंचल परिषद व तंजीम ए इंसाफ के द्वारा बहुआरापट्टी में निकाले गए इस विरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा जिला मंत्री रामबाबू सिंह व तंजीम ए इंसाफ के प्रो रजाक हुसैन ने किया । जिला सचिव रामबाबू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार वक्फ कानून बना कर हमारी गंगा जमुनी तहजीब को तहस नहस कर रही है । इसके साथ ही पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम में वृद्धि का उन्होंने तीव्र विरोध किया । हम केंद्र सरकार से इसे शीघ्र वापस लेने की मांग करते हैं । विरोध मार्च में रामबाबू सिंह , रजाक हुसैन, राजदेव साह, गौतम प्रसाद, प्रेम सुंदर मांझी , समसुद्दीन, बीरेंद्र सिंह , इरसाद, मुन्ना, मंसूर आलम , चांद मोहम्मद, मुस्लिम साहब , डा नुसरत अली आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।