Railway Cancels Several Trains Due to Third Line Construction in Gorakhpur पूर्वांचल एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा समेत कई ट्रेन निरस्त, कई रूट बदल कर चलाई जाएगी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRailway Cancels Several Trains Due to Third Line Construction in Gorakhpur

पूर्वांचल एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा समेत कई ट्रेन निरस्त, कई रूट बदल कर चलाई जाएगी

छपरा में गोरखपुर कैंट से तीसरी रेल लाइन निर्माण परियोजना के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। प्री इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते 14 अप्रैल से 6 मई तक विभिन्न ट्रेनों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 10 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वांचल एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा समेत कई ट्रेन निरस्त, कई रूट बदल कर चलाई जाएगी

छपरा, हमारे संवाददाताl पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट से तीसरी रेल लाइन निर्माण परियोजना को लेकर रेल प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया हैl प्री इंटरलॉकिंग का भी काम चल रहा हैl यह जानकारी वाराणसी मंडल की जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दीl उन्होंने बताया कि डोमिनगढ़-गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 12 से 26 अप्रैल, तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य व 27 अप्रैल से 3 मई, तक नॉन इंटरलॉक कार्य व 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किये जाने के कारण पूर्व में अधिसूचित गाड़ियों के रि-शिड्यूलिंग नियंत्रण, मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण व शार्ट टर्मिनेशन शार्ट ओरिजिनेशन में परिवर्तन किया गया है। तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी व मांग के अनुरूप गाड़ियां अधिक संख्या में तीव्र गति से चलाई जा सकेंगी। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है इनमें छपरा व गोरखपुर से 14 अप्रैल से 06 मई तक चलने वाली 55056/55055 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। दरभंगा व अमृतसर से 16 अप्रैल से 04 मई, तक चलने वाली 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। छपरा व नौतनवा से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।लखनऊ जं. व पाटलिपुत्र से 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल व 02 और 03 मई, 2025 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर व पाटलिपुत्र से 14 अप्रैल से 3 मई, तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगीl गोरखपुर से 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल व 2 एवं 4 मई, को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। छपरा व मथुरा जं. से 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल और 02 मई, 2025 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।