Women Celebrate India s Air Strike in Pakistan Vengeance for Sindoor अब पाक को पता चलेगा कि भारतीय महिलाओं का सिंदूर कितना महंगा है, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsWomen Celebrate India s Air Strike in Pakistan Vengeance for Sindoor

अब पाक को पता चलेगा कि भारतीय महिलाओं का सिंदूर कितना महंगा है

भारत ने लिया मेरे सिंदूर का बदला सारण में सेना की कार्रवाई पर जश्न का माहौल फोटो 17 शहर के प्रभुनाथ नगर में एयर स्ट्राइक को लेकर प्रसन्न मुद्रा में एक दूसरे से बात करती महिलाएं छपरा, नगर प्रतिनिधि।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 7 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
अब पाक को पता चलेगा कि भारतीय महिलाओं का सिंदूर कितना महंगा है

पाक में एयर स्ट्राइक पर महिलाएं बोलीं- भारत ने लिया मेरे सिंदूर का बदला सारण में सेना की कार्रवाई पर जश्न का माहौल छपरा, नगर प्रतिनिधि। अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद से पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहा था। अब जब भारत ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की है, तो पूरे देशभर में गर्व और संतोष की लहर है।इस कार्रवाई पर सबसे ज्यादा खुशी आधी आबादी में देखने को मिल रही है। शहर के प्रभूनाथ नगर मोहल्ला में एक जगह बैठी महिलाओं ने कहा कि भारत की कार्रवाई की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही होगी।

भारत ने सिंदूर का बदला सिंदूर से लिया है और इसके लिए हमें अपनी भारतीय सेवा पर गर्व करने की जरूरत है।महिलाओं ने यह भी कहा कि हम सभी इस खून खराबे और बुराई के खात्मे से बहुत खुश हैं अब बुराई को पता चलना चाहिए कि भारतीय महिलाओं का सिंदूर कितना महंगा है। इसे धारण करने का अधिकार सिर्फ भारतीय महिलाओं को है। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक मधुबाला ने कहा कि आतंकियों ने महिलाओं से कहा था- जाकर मोदी को बता देना । बुधवार को भारतीय सेना की कार्रवाई के बारे में दो वीर महिलाएं टेलीविजन पर पाक व दुनिया को बता रहीं थी कि भारत ने किस तरह सिंदूर का बदला सिंदूर से लिया है।अब सिंदूर और सुहाग की कीमत पाक को समझ में आ रही होगी। शिक्षिका डॉ अंजली सिंह ने बताया कि इस स्ट्रेटेजिक मूव की जितनी तारीफ़ की जाए,उतनी कम है। यह ऑपरेशन सिंदूर है एक झटका सीमा पार को, और एक संदेश है देश के भीतर को। पहलगाम में जब मासूमों की लाशें गिरीं, भारत ने शोक में झुकना नहीं चुना, प्रतिकार में उठ खड़ा होना चुना। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ गोली और मिसाइल की गूंज नहीं, एक राष्ट्र की आत्मा की गर्जना है। कौंसिलर कुमारी शैलजा ने कहा कि ‘सिंदूर...जो भारत की संस्कृति में त्याग और संकल्प का प्रतीक है, इस बार मातृभूमि की मांग पर चढ़ा, और आतंक की बुनियाद तक को लाल कर गया।यह इस पूरे अभियान की सबसे मज़बूत तस्वीर है, जब दो महिला अधिकारी एक हिंदू, एक मुस्लिम साथ आईं, कंधे से कंधा मिलाकर। न धर्म पूछा गया, न जाति देखी गई। देखा गया तो बस भारतीय, जो निडर है, निष्ठावान है, और सटीक प्रहार करना जानता है। टीवी स्क्रीन पर आ रही तस्वीर को इंगित करते हुए गिरने सुनिधि ने कहा कि ये तस्वीर है उस भारत की, जो मंदिर और मस्जिद से नहीं, अपने लोगों की एकता से बड़ा होता है। जहां बहस होती है, पर बिखराव नहीं। जहां जब बात राष्ट्र की सुरक्षा की होती है तो मतभेद, मनभेद सब भुलाकर पूरा देश एक जान हो जाता है। नीलू देवी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आतंकियों के लिए नहीं था, बल्कि उस कुत्सित सोच के लिए भी था जो भारत को धर्म, जाति या भाषा के नाम पर तोड़ना चाहती है। भारत की रक्षा न हिंदू करता है, न मुस्लिम, भारत की रक्षा ‘भारतीय करता है। हम लड़ते हैं, पर अपनों से, हम मरते हैं, पर एक-दूसरे के लिए और जब कोई बाहर से आता है, तो हम सब एक साथ खड़े हो जाते हैं...भारत बनकर। पूनम देवी, सोनी सिंह ,टिंकू देवी,,रश्मि देवी ने एक स्वर से कहा कि इस तरीके के करवाई आतंकवादियों को एक कड़ा मैसेज देगी और वह दोबारा इस तरीके की हरकत करने से 10 बार पहले सोचेंगे। वहीं भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि अगर उस पर कोई हमला करेगा तो भारत की सेना अब घर में घुसकर मारेगी। बुद्धिजीवियों ने कहा - बस इसी दिन का था इंतजार फोटो- 10 दरियापुर के डेरनी में एयर स्ट्राइक पर चर्चा करते बुद्धिजीवी दरियापुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक को लेकर पूरे प्रखंड में जबरदस्त चर्चा रही। चौक चौराहों,सार्वजनिक स्थलों व बाजारों पर सभी वर्ग के लोग भारत द्वारा पाक को दिए गए करारा जवाब से काफी खुश दिखे। घरों में महिलाएं भी अपने परिवारजनों के साथ भारत के कदम पर चर्चा करती दिखी और इसकी सराहना भी की। डेरनी में बुद्धिजीवियों ने भारत के एयर स्ट्राइक पर कहा - बस इसी दिन का था इंतजार। रोज की तरह डेरनी ज्योति मार्केट में बहुत से बुद्धिजीवी बैठे थे और एयर स्ट्राइक पर चर्चा हो रही थी। चर्चा के दौरान प्राचार्य प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने एयर स्ट्राइक पर खुशी जाहिर करते हुए यहां तक कह दिया कि जैसे इंदिरा गांधी के समय बंगला देश बना उसी तरह पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया जाए। तब पाक पूरी तरह सुधर जाएगा। अवकाश प्राप्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के एन सिंह ने कहा कि देर से ही सही पर भारत ने पाकिस्तान को दुरुस्त जवाब दिया है। अब पी,ओ,के को भी भारत में मिला देना चाहिए। लक्ष्मण शर्मा ठेकेदार ने कहा कि पीएम मोदी से जो उम्मीदें थी उन्होंने पूरा कर दिया। आज सारा देश खुश है।शीलभद्र शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा कि भारत के सामने पाक कुछ भी नहीं है। यही सही वक्त है। उसे करारा जवाब मिला है लेकिन एक दो ओर एयर स्ट्राइक की जरूरत है ताकि उसकी हेकड़ी बंद हो जाए। शिक्षक चंद्रिका राम,ब्रजकिशोर सिंह,शैलेन्द्र सिंह,छबीला सिंह,अनिल यादव ,मुन्ना ठाकुर,राम दहीन राम,विजय सिंह आदि बुद्धिजीवियों ने एयर स्ट्राइक पर खुशी जाहिर करते हुए एक स्वर से कहा कि भारत ने सिंदूर प्लान के तहत पाकिस्तान से बदला ले लिया है।ऐसे ही पाकिस्तान को जवाब मिलते रहना चाहिए। -- सिन्दूर ऑपरेशन के बाद मस्जिदों में रहा जश्न का माहौल भेल्दी,एक संवाददाता। भारत ने पहलगांव आतंकी हमले का बदला मंगलवार की आधी रात में भारत ने सिन्दूर ऑपरेशन से करने के बाद अमनौर प्रखण्ड के मदीना मस्जिद सिरसा खेमकरण में मुस्लिम समुदाय के लोगों में जश्न का माहौल देखा गया। मालूम हो कि पहलगांव आतंकी हमले का बदला सिन्दूर ऑपरेशन से करने के बाद बुधवार को अमनौर प्रखण्ड के मदीना मस्जिद सिरसा खेमकरण के इमाम हसनैन राजा नेमी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्र के नाम अपील की गई। मो. मुस्तकीम अंसारी,ग्यासुदूदीन अंसारी,जावेद अख्तर,अंजाम अख्तर,अंजाम अंसारी,डा.इरफान,एमडी दानिश अंसारी,आजाद अंसारी,सलीम परवेज कैसर,सलाउद्दीन अंसारी ने तीरंगा लहराते हुए सिन्दूर ऑपरेशन की सराहना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व तीनों सेना के अधिकारियों को तहे दिल से बधाई दी। पैगामित्रसेन पंचायत के मुखिया संजीव प्रसाद यादव,डा.छोटू कुमार साह,बजरंग मिश्रा,शिक्षक बबन कुमार पटेल,मुनेन्द्र शर्मा,मनोज राय,के पी एस गुप्ता गुलाम,मुखिया मुस्तफा अंसारी,शत्रुघ्न तिवारी,राजेश सिंह,अजीत सिंह,संतोष कुमार पाण्डेय आदि ने कहा कि सिन्दूर ऑपरेशन से आतंकी ढेर हुए हैं जिससे आज पूरा देश खुश है और जश्न का माहौल है। इन लोगों ने कहा कि आतंकवादियों के विरुद्ध भारत की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश की जनता पीएम मोदी के साथ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।