compounder shot dead during bike snatching in bihar purnia district बाइक छीन ली फिर सीने में उतार दी गोली, बिहार में अब कंपाउंडर का मर्डर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़compounder shot dead during bike snatching in bihar purnia district

बाइक छीन ली फिर सीने में उतार दी गोली, बिहार में अब कंपाउंडर का मर्डर

  • मृतक की पहचान बीकोठी के निपनियां गांव निवासी विजय कुमार यादव ( 22) वर्ष के रूप में हुई है। वह चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। उसके बाकी भाई गांव में रहकर खेती- बाड़ी करते हैं। बताया जा रहा है कि युवक लाइन बाजार स्थित एक पैथोलॉजी में काम करता था और विद्यापति नगर में किराए के मकान में रह रहा था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवाददाता, पूर्णियाMon, 7 April 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
बाइक छीन ली फिर सीने में उतार दी गोली, बिहार में अब कंपाउंडर का मर्डर

बिहार के पूर्णिया जिले में एक हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे दी है। यहां बाइक छीनने के दौरान पैथोलॉजी के कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली युवक के सीने में मारी गई है। घटना बीती देर रात केहाट थाना के कबीर नगर रेलवे ढाला के समीप घटी। घटना को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है। घटना के बाद बाइक ले जाते तीनों बदमाशों की तस्वीर बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच- पड़ताल में जुटी है।

मृतक की पहचान बीकोठी के निपनियां गांव निवासी विजय कुमार यादव ( 22) वर्ष के रूप में हुई है। वह चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। उसके बाकी भाई गांव में रहकर खेती- बाड़ी करते हैं। बताया जा रहा है कि युवक लाइन बाजार स्थित एक पैथोलॉजी में काम करता था और विद्यापति नगर में किराए के मकान में रह रहा था। रात पैथोलाॅजी को बंद करने के बाद वह रूम पर जा रहा था। ढाला के समीप बदमाशों ने उसे रोककर बाइक छीन ली।

ये भी पढ़ें:शूटबूट और चेहरे पर मास्क, बिहार में युवती पर एसिड अटैक के बाद CCTV में संदिग्ध

इस दौरान एक् बदमाश ने उसके सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग जुटते, तब तक बदमाश भाग निकले। खून से लथपथ युवक को जीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पर सदर वन एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा एवं केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कराई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:तनिष्क में लूट के बाद सोना वैशाली में किए हैंडओवर, शेरू और चंदन ने उगले कई राज