Arbaaz Files Assault and Robbery Case Against 15 Individuals After Accident in Jale जाले के चर्चित मारपीट मामले में काउंटर केस दर्ज, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsArbaaz Files Assault and Robbery Case Against 15 Individuals After Accident in Jale

जाले के चर्चित मारपीट मामले में काउंटर केस दर्ज

जाले के वार्ड 13 निवासी रिजवान के पुत्र अरबाज ने हीरानगर के मोनू यादव और अन्य 15 लोगों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट का केस दर्ज कराया है। यह मामला एक स्कूटी और बाइक की टक्कर के बाद उत्पन्न विवाद से जुड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 12 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
जाले के चर्चित मारपीट मामले में काउंटर केस दर्ज

जाले, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 निवासी रिजवान के पुत्र अरबाज ने हीरानगर के मोनू यादव, सोनू यादव, रंजय यादव एवं कमतौल क्षेत्र के ढ़ढ़िया निवासी दिनेश मांझी एवं संत साह सहित 15 लोगों पर स्थानीय थाने में मारपीट व लूटपाट का केस दर्ज कराया है। जाले के कर्बला पोखर के पास स्कूटी और बाइक में हुई टक्कर के बाद उत्पन्न विवाद के मामले में यह काउंटर एफआईआर है, जो बेंता ओपी की ओर से भेजे गए बयान के आधार पर दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि गत छह मई की शाम साढ़े सात बजे मोनू और सोनू की बाइक से उसकी स्कूटी में टक्कर हो गई, जिसमें उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और वह जख्मी हो गया।

वहां मौजूद ग्रामीणों ने इस मामले का निदान कर दिया था। अरबाज का आरोप है कि उसी दिन रात नौ बजे आरोपितों ने उसके घर में घुसकर उसके व उसकी छोटी बहन के साथ मारपीट व लूटपाट की। परिजनों ने उसे डीएमसीएच में भर्ती करवाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।