मां ने बेटे के साथ मारपीट करने की दर्ज कराई प्राथमिकी
घनश्यामपुर के दक्षिणी कसरौर गांव में दुखनी देवी ने अपने दिव्यांग बेटे सुलिंदर कुमार के साथ मारपीट करने वाले मुखियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सुलिंदर को 15 मार्च को सड़क किनारे बेहोश पाया गया था।...

घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के दक्षिणी कसरौर गांव की दुखनी देव ने अपने ही गांव के सुकन मुखिया, गुणा मुखिया, चैता मुखिया, नारायण मुखिया, भरत मुखिया, नथुन मुखिया, मिथिलेश मुखिया और शिबु मुखिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसके दिव्यांग बेटेसुलिंदर कुमार को मारपीट कर अधमरा कर सड़क के किनारे फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे। वहां सुलिंदर बेहोश पड़ा था। घटना गत 15 मार्च की बताई गई है। उनका बेटा होली के दिन दो बजे गांव में घूमने के मकसद से निकला था। दुखनी देवी ने सुलिंदर को बिरौल सीएचसी में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
दो वारंटी गिरफ्तार
केवटी। स्थानीय पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटी दोमे गांव के कृष्ण कुमार यादव तथा मेहशाजान के शोभित सदाय शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।