डीआरसीसी से युवा कर सकते नि:शुल्क आवेदन
तारडीह में आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि युवा छात्र-छात्राएं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के लिए डीआरसीसी से...
तारडीह। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के लिए जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) से युवा छात्र-छात्राएं नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। तारडीह की बैका पंचायत में आयोजित कार्यशाला में डीआरसीसी के प्रबंधक विकास कुमार ने उक्त बातें कही।
उन्होंने बताया कि सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार के युवाओं के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के संचालित राज्य सरकार की योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के लिए नि:शुल्क आवेदन किया जा सकता है। कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 20 से 25 वर्ष उम्र के 12वीं पास ऐसे युवा को मिलता है जो किन्हीं कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हो और रोजगार की तलाश में हो। राज्य सरकार उन्हें अधिकतम 24 माह तक प्रत्येक माह एक हजार रुपये तक सहायता राशि का लाभ देती है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये राज्य सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को क्रमश: चार प्रतिशत एवं एक प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से अधिकतम चार लाख शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में लक्ष्य 3320 के विरूद्व 2964 आवेदन, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 7417 के विरुद्व 1705 आवेदन एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना में 14300 के विरूद्व 21422 आवेदन प्राप्त हो चुके है। कार्यशाला में पंचायत के विकास मित्र, शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।