खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस के बुनियादी नियम सीखे
मधुबनी में जिला टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। यह शिविर 25 मार्च से शुरू हुआ था और इसमें विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस के बुनियादी...

मधुबनी। जिला टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का बीते बुधवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण 25 मार्च से शुरू हुआ था। यह जानकारी जिला सचिव संतोष झा ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न स्कूल और कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया और टेबल टेनिस खेल के बुनियादी नियमों को सीखा। शुरुआत में प्रशिक्षण शिविर 10 दिनों के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण प्रशिक्षण के दिनों को बढ़ा दिया गया है। यह प्रशिक्षण शिविर जिला क्रीड़ा हॉल में दो सत्र सुबह और शाम को आयोजित किया गया। छात्रों के अलावा कई मध्यम आयु वर्ग के कामकाजी कर्मचारियों ने भी इस शिविर में प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पोल स्टार स्कूल की वैष्णवी, नगरपालिका स्कूल के आदित्य कुमार, शिवगंगा स्कूल की खुशी कुमारी तथा सिद्धार्थ तिवारी का चयन होनहार खिलाड़ियों के रूप में हुआ। विभिन्न स्कूलों की प्राचार्या व शिक्षिका मीरा झा (वाटसन स्कूल), मीनाक्षी (शिवगंगा स्कूल), आनंद मोहन झा व प्रीति (नगरपालिका स्कूल) ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर मधुबनी जिला टेबल टेनिस संघ (एमडीटीटीए) की अध्यक्ष विजेता देवी, उपाध्यक्ष कुमार रवि, सुनील ठाकुर, नवीन मुरारका, अमर मिश्रा सभी खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए मौजूद थे। एमडीटीटीए की अध्यक्ष विजेता देवी ने बताया कि इस वर्ष का दूसरा टूर्नामेंट 23 अप्रैल को विश्व टेबल टेनिस दिवस के अवसर पर संतोष झा की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। वर्तमान जिला चैंपियन मंदीप (वॉटसन स्कूल) ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से उनके खेल में सुधार हुआ है और वे अगले प्रशिक्षण शिविर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि कृष्णा (माउंट कार्मेल स्कूल) ने बताया कि रोजाना दो सत्र के प्रशिक्षण शिविर से उनका खेल पहले से कहीं बेहतर हो गया है। उन्हें इस शिविर से बहुत लाभ मिला है। पोल स्टार स्कूल की मानसी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर से पहले मेरा खेल नीरस था, लेकिन इस शिविर के बाद मुझे नई ऊर्जा मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।