Madhubani Postal Employees Union Holds Biennial Conference New Leadership Elected कर्मियों को एकजुटता से मिलेगा हक: डाक संघ, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Postal Employees Union Holds Biennial Conference New Leadership Elected

कर्मियों को एकजुटता से मिलेगा हक: डाक संघ

मधुबनी में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ, जिसमें अशोक पासवान को अध्यक्ष और राजेश रंजन को सचिव चुना गया। अधिवेशन में सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कर्मचारियों के अधिकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 10 April 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
कर्मियों को एकजुटता से मिलेगा हक: डाक संघ

मधुबनी। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एवं एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) प्रमंडलीय शाखा मधुबनी का द्विवार्षिक अधिवेशन गुरुवार को प्रधान डाकघर परिसर में हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता अशोक पासवान ने की। अधिवेशन का उदघाटन संघ के सर्किल सचिव कुंदन कुमार सिन्हा ने किया। मुख्य अतिथि पोस्टल थ्री के सर्किल सचिव फुलदेव यादव थे। डाक प्रशासन मधुबनी की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में डाक निरीक्षक पश्चिमी ऋषभ कुमार थे। अधिवेशन में मुख्य अतिथि फुलदेव यादव एवं कुंदन कुमार सिन्हा ने डाक कर्मचारियों पर सरकार द्वारा किये जा रहे कुठाराघात एवं कर्मचारियों के शोषण का विरोध किया। कहा कि कर्मचारियों को एकजुट होकर ही विभाग के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आगे आना होगा। पोस्टमैन एवं एमटीएस डाक विभाग की पहचान है। अभी भी डाक विभाग का अस्तित्व पोस्टमैन एवं एमटीएस है। डाक कर्मचारियों का एकमात्र यूनियन एनएफपीइ स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर , अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेड यूनियन के रूप में कर्मचारियों के आवाज और हित को सरकार तक पहुंचाती है। निजीकरण, शोषण, महंगाई का विरोध किया और डाक विभाग के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की। अधिवेशन को राजेश रंजन, अमित हिमांशु, अशोक पासवान, सूर्यमोहन झा, मो. रियाज, रजनीकांत झा, रामनारायण राय, दिलीप कुमार, उषाकरनाथ, प्रमोद कुमार, सुमन कुमार, भूषण साह, मनोज साह, धर्मेन्द्र कुमार, ज्ञान प्रकाश, अमित राम, विनोद कुमार राम, रामउदगार यादव आदि ने संबोधित किया।

अशोक अध्यक्ष व राजेश रंजन सचिव चुने गये

अभाडा कर्मचारी संघ पोस्टमैन एवं एमटीएस प्रमंडलीय शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन में नये सत्र के लिये पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें अशोक पासवान अध्यक्ष, हुलास नंदन यादव, देवकांत राय,वसीम उपाध्यक्ष, राजेश रंजन सचिव, सूर्यमोहन झा, अमित कुमार हिमांशु,ओम प्रकाश अमर,दीपक कुमार सहायक सचिव, ज्ञानप्रकाश कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार राम सहायक कोषाध्यक्ष, अमित राम,रियाज, अनिल कुमार राय, रंजीत मुखिया संगठन सचिव,धवल किशोर अंकेक्षक चुने गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।