Unseasonal Rain and Hailstorm Devastate Wheat and Tobacco Crops in Aliganj बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई गेहूं और तंबाकू उत्पादकों परेशानी , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUnseasonal Rain and Hailstorm Devastate Wheat and Tobacco Crops in Aliganj

बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई गेहूं और तंबाकू उत्पादकों परेशानी

Etah News - अलीगंज और राजा का रामपुर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और तंबाकू की फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसान रात में खेतों में जाकर फसलों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कई खेतों में बारिश का पानी भर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 10 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई गेहूं और तंबाकू उत्पादकों परेशानी

अलीगंज/राजा का रामपुर। देर रात से गुरुवार सुबह तक बारिश हुई। जबकि कई स्थानों पर तेज हवाओं और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इससे गेहूं और तंबाकू की फसल के साथ अन्य सभी प्रकार की फसलों को नुकसान हो गया। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होते देख किसानों की चिंताए बढ़ गईं। पकी खड़ी एवं कटी पड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए किसान परिवार सहित खेतों में जुटे हुए हैं। एटा सदर और अलीगंज तहसील क्षेत्र में बेमौमस बारिश के साथ होने से खेतों में पककर तैयार खड़ी और थ्रेसिंग के लिए कटी पड़ी गेहूं की फसल भीग गई। इससे गेहूं की गुणवत्ता खराब होने के साथ दाना काला पड़ने की समस्या पैदा हो गई है। जबकि कई खेतों में बारिश का पानी भर जाने से गेहूं की बाली फूट कर खेतों में फैल गई। इतना ही नहीं पिछेती गेहूं की अधपकी फसल तेज हवाएं चलने से खेतों में पूरी तरह गिर कर बिछ गई है। इससे गेहूं उत्पादकों का काफी नुकसान हो गया। बारिश होते देख किसान रात में ही परिवार सहित खेतों पर पहुंच गए और गेहूं को भींगने से बचाने की कोशिश में जुटे रहे। बारिश के साथ ओलावृष्टि से अलीगंज एवं राजा का रामपुर क्षेत्र में तंबाकू की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। किसानों को कहना है कि तंबाकू की फसल पर ओले की छर्र गिरने से तंबाकू लाल पड़ जाएगी और लसी टूटने से तंबाकू का वजन कम हो जाएगा। अलीगंज क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि होने से सबसे ज्यादा तंबाकू की फसल का नुसान गांव अमरोली रतनपुर, अगोनापुर, पचंदा, किनौडी खैराबाद, पुराहार, बुलाकी नगर, नगला बल्ल्भ, दादूपुर, श्याम नगर, मोहम्मद नगर बझेड़ा, फरसोली, विजैदपुर आदि दर्जनों गांव में हुआ है।

सकीट में बारिश से किसानों की समस्याएं बढ़ीं

सकीट। गुरुवार सुबह हुई अचानक काले बादल घिरने के साथ ब्लॉक क्षेत्र में बेमौसम बारिश हुई। इससे खेतों में पकी खड़ी एवं कटी पड़ी गेहूं की फसल भींगकर तर हो गई। यह देख किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं। बारिश के बाद भी दिनभर बारिश जैसा मौसम होते देख किसान खेतों में कटी पड़ी फसल को इकट्ठा करने के साथ सुरक्षित स्थान पर ले जाने में जुटे रहे। इसके साथ ही जिन किसानों के पास फसल रखने के लिए जगह नहीं है। वह फसल को एक जगह इकट्ठा कर पॉलिथीन आदि से ढंकने में जुटे रहे।

धूप का असर कम रहने के बाद भी तापमान में नहीं आई गिरावट

एटा। गुरुवार सुबह बारिश होने के साथ हवाएं चलने के बाद भी तापमान में कमी नहीं आई। दोपहर में शहर का अधिकतम तापमान 39 एवं न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 11 अप्रैल दिन शुक्रवार को जिले में बारिश के साथ आंधी आने के आसार रहेंगे।

अलीगंज क्षेत्र के किसान बोले-

अभी बूंदाबांदी व ओले की छर्र पड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान तंबाकू की फसल को होगा। तंबाकू का पत्ता लाल पड़ जाएगा और लसी टूट जाएगी जिस वजन कम हो जाएगा। इस समय अधिकतर किसान तंबाकू की फसल को काटकर सूखाने और समेटने में लगे हैं।--नानक चंद, अमरोली रतनपुर।

तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी से खेतों में लगी तंबाकू के रवा धुल जाएंगे और फसल में कोई जान नहीं रहेगी। वहीं गेहूं के दाने काले पड़ जाएंगे। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।--ब्रजराज, अमरोली रतनपुर।

----वर्जन

तहसील क्षेत्र के सभी लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि आंधी बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर तहसील मुख्यालय पर आख्या रिपोर्ट प्रेषित करें। इससे कि रिपोर्ट शासन भेजी जा सके।--डॉ. विपिन कुमार मोरल, एसडीएम अलीगंज एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।