World Homeopathy Day Celebrated with Awareness Event and Planting in Sirathu Hospital विश्व होम्योपैथ दिवस पर सिराथू में हुई गोष्ठी, किया पौधरोपण, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWorld Homeopathy Day Celebrated with Awareness Event and Planting in Sirathu Hospital

विश्व होम्योपैथ दिवस पर सिराथू में हुई गोष्ठी, किया पौधरोपण

Kausambi News - सिराथू आयुष चिकित्सालय में विश्व होम्योपैथ दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने होम्योपैथ उपचार की जानकारी दी और अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया। अध्यक्ष भोला यादव ने होम्योपैथी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 10 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
विश्व होम्योपैथ दिवस पर सिराथू में हुई गोष्ठी, किया पौधरोपण

सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व होम्योपैथ दिवस के अवसर पर गुरुवार को सिराथू आयुष चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने होम्योपैथ उपचार की जानकारी दी। बतौर मुख्य नगर पंचायत सिराथू अध्यक्ष भोला यादव ने अस्पताल में एक वाटर कूलर लगाया। इसके बाद अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोगों को बताया कि होम्योपैथ विधा में कई गंभीर रोगों का बेहतर इलाज हो जाता है। इससे उपचार सस्ता है। गरीबों के लिए यह वरदान है। बताया कि कोरोना महामारी के बाद होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ लेने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने आयुष चिकित्सालय अधीक्षक हरसुल गौतम के साथ अस्पताल परिसर में 10 छायादार पौधों का रोपण किया। अध्यक्ष ने अस्पताल के सभी चिकित्सकों व कर्मियों से आवाहन किया कि इन पौधों को समय-समय पर खाद्य पानी देकर सिंचाई करते रहें, इनका ध्यान रखें, क्योंकि आने वाले समय में यह पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी होंगे। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर के साथ सभासद हीरालाल, रामपाल पटेल, ललवा सरोज व अस्पताल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।