दो थाना क्षेत्रों से चार दिनों में 9 बाइक की चोरी
बेनीपट्टी के अरेर थाना क्षेत्र में पिछले चार दिनों में चार बाइक चोरी होने की घटनाएं हुई हैं। 1 से 4 अप्रैल के बीच चम्पा, नगवास, परौल और बलाईन गांव से बाइकें चोरी की गई हैं। पुलिस ने सभी मामलों में...

बेनीपट्टी । अरेर थाना क्षेत्र में पिछले चार दिनों में चार बाइक की चोरी होने की पुलिस रिकॉर्ड दर्ज की गई है। एक अप्रैल को चम्पा गांव के अखिलेश कुमार राम की बाइक उनके दरवाजे से चोरी कर ली गई। 2 अप्रैल को नगवास के रूपेश कुमार सिंह की बाइक उनके दरवाजे से चोरी कर ली गई। 3 अप्रैल को परौल में मो.फूले की बाइक दरवाजे से चोरी कर ली गई। वहीं 4 अप्रैल को बलाईन गांव के संजय कुमार सहनी की बाइक दरवाजे से चोरी कर ली गई। इन सभी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की अप्रत्याशित घटनाएं हो रही है। लोगों का ऐसा मानाना है कि चोरी गई इन बाइकों का उपयोग शराब के धंधेबाजों द्वारा किया जाता है। ऐसा मानना है कि शराब धेधेबाजों की सामना यदि पुलिस से हो जाती है तो धंधेबाज शराब लदा बोरी सहित बाइक को छोड़कर फरार हो जाता है। यही वजह है कि लाबारिश शराब व बाइक जब्त करने की संख्याओं में बढ़ोतरी पायी जा रही है।
पिछले सप्ताह बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में चार दिनों में पांच बाइक की चोरी की खबर हिन्दुस्तान में प्रमुखता से छपी थी। इसी तरह अरेर थाना में की गई तहकीकात में चार दिनों में चार बाइक की चोरी की मामला सामने आया है। अर्थात बेनीपट्टी प्रखंड के दोनों थाना क्षेत्र में चार दिनों में 9 बाइक की चोरी की घटनाएं हो चुकी है। सभी मामले में एफआईआर दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।