BJP Activist Conference in Darbhanga Leaders Highlight Service and Development विस स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBJP Activist Conference in Darbhanga Leaders Highlight Service and Development

विस स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन

भाजपा संगठनात्मक जिला दरभंगा पूर्वी के अलीनगर विस क्षेत्र में एक सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने भाजपा की सेवाओं और समर्पण की सराहना की, जबकि विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने 19...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 10 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
विस स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन

भाजपा संगठनात्मक जिला दरभंगा पूर्वी अंतर्गत अलीनगर विस क्षेत्र के दसौत भाजपा कार्यालय परिसर में बुधवार को विस क्षेत्र स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में मुख्य रूप से स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर, मुख्य वक्ता बिहार विधानसभा के सचेतक व विधायक अरुण शंकर प्रसाद, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि सेवा, समर्पण तथा संगठन की बदौलत भाजपा डेढ़ सौ करोड़ देशवासियों के की अपेक्षाओं तथा आकांक्षाओं को नई ऊंचाई देने वाला कमल है जिसके अंदर सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास समाहित है। वहीं विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि 14 राज्यों तथा दो केंद्रशासित प्रदेशों में जनता की सेवा कर रही भाजपा एनडीए गठबन्धन के साथ 19 राज्यों में विकास और सुशासन को आगे बढ़ा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि पार्टी संगठन तथा जिला, प्रदेश व शीर्ष नेतृत्व की मेहनत का फल है कि बीजेपी यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।