डीपीएस रसियारी में मना स्थापना दिवस
घनश्यामपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रसियारी ने अपने 10वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि बीडीओ...

घनश्यामपुर। प्रखंड क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक स्कूल, रसियारी में वार्षिकोत्सव सह 10वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छोटे-छोटे बच्चों की अभिनय क्षमता, भाव-भंगिमा तथा सशक्त प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि बीडीओ रजनीश कुमार ने उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों को बड़े अधिकारी बनकर देश की सेवा करने को कहा। सम्मानित अतिथि बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रविन्द्र कुमार सिंह को स्कूल के प्रबंधक आशुतोष मिश्र ने पाग-चादर से सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के सचिव प्रेम कुमार झा, प्रधानाचार्य अनीता मिश्रा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।