भरौल में 15 घर जलकर राख
हनुमाननगर के भरौल गांव में रविवार को भीषण आग लग गई। आग जयनारायण यादव के घर से शुरू हुई और 15 घर जल गए। रामपरी देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। अग्निशामक टीम ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। सभी पीड़ितों को...

हनुमाननगर। विशनपुर थाना क्षेत्र के भरौल गांव में रविवार की सुबह लगभग 10 बजे भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत जयनारायण यादव के घर से हुई। आग की लपटें तेजी से फैली और देखते ही देखते 15 घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में जयनारायण यादव की पत्नी रामपरी देवी बुरी तरह झुलस गईं। परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच ले गए। वहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इस अग्निकांड में सुरेश यादव, पप्पू यादव, देवू यादव, उमेश यादव, विकास यादव, मिथिलेश यादव, विजय यादव, धर्मेश यादव, महाराज यादव, प्रकाश यादव, कन्हाई यादव, बाबूजी यादव और अजीत यादव के घर और उसमें रखी लाखों की संपत्ति खाक हो गई। जयनारायण यादव की एक दुधारू भैंस की जलकर मर गई। पैक्स अध्यक्ष रामनरेश यादव की सूचना पर जिले से अग्निशमन की चार गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। सीओ प्रणव प्रखर ने बताया कि जले घरों का आकलन किया जा रहा है। सभी पीड़ितों को आपदा राहत कोष से सहायता दी जाएगी। पूर्व विधायक व राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को ढाढ़स बंधाया। बताया जाता है कि रसोई घर से निकली चिंगारी से आग लगी है। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
गाछी में दो जगहों पर लगी आग: बेनीपुर। बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र में दो जगहों पर गाछी में रविवार को आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर उसे बुझाया। जानकारी के मुताबिक बलहा गाछी एवं मझौड़ा गाछी में लगी अचानक आग से लोगों की काफी भीड़ जुट गई। अगलगी में दर्जनों बांस व पेड़ जल गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर दोनों जगहों पर आग पर काबू पाया।
फूस के दो घर जलकर खाक
घनश्यामपुर। अंचल क्षेत्र की कोर्थु पूर्वी पंचायत के बोरबां गांव में रविवार की सुबह नौ बजे के करीब अचानक दिनेश शर्मा के फूस के घर में आग लग गई। इससे फूस का घर धू-धूकर जलने लगा।
देखते ही देखते आग दर्शन शर्मा के घर तक फैल गई तथा विकराल रूप धारण कर लिया। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। निजी दमकल की पाइप से पानी पहुंचाकर आग बुझाने की कोशिश की गई। इसी बीच घनश्यामपुर थाने से अग्निशमन दस्ते के दमकल के पहुंचन पर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। आग में झुलसने से दिनेश शर्मा की दो गायें गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उनका 20 हजार रुपये नगद भी जल गया। समाजसेवी संजय झा व चंदन ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।