इमरजेंसी ड्यूटी से गायब मिले दो डॉक्टर
दरभंगा में डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने इमरजेंसी सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान नेत्र और ईएनटी विभाग के एसओडी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। उन्हें...

दरभंगा। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को इमरजेंसी सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान इमरजेंसी में नेत्र विभाग व ईएनटी विभाग के एसओडी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। दोनों चिकत्सिकों को फोन कर वहां बुलाया गया। उन्हें हर हाल में ड्यूटी पर मौजूद रहने की हिदायत दी गई। बताया जाता है अधीक्षक मेडिसिन सीसीडब्ल्यू में मरीजों का हाल जान रही थीं। इस बीच उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार इमरजेंसी पहुंचे। ड्यूटी पर दो विभागों के एसओडी को अनुपस्थित पाने पर उन्होंने विभागाध्यक्षों को इसकी सूचना दी। सूचना दिये जाने के बाद एसओडी वहां पहुंचे। उपाधीक्षक ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दोनों चिकत्सिकों से जवाब तलब किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।