Emergency Services in Darbhanga Hospital Hampered by Encroachments कुव्यवस्था : इमरजेंसी परिसर में अतिक्रमण, फंस जाती है एंबुलेंस, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsEmergency Services in Darbhanga Hospital Hampered by Encroachments

कुव्यवस्था : इमरजेंसी परिसर में अतिक्रमण, फंस जाती है एंबुलेंस

दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में गंभीर मरीजों को पहुंचाने वाली एंबुलेंस अतिक्रमण के कारण फंस रही हैं। इमरजेंसी चौराहे से न्यू सर्जिकल बिल्डिंग तक जाने वाली सड़क संकीर्ण हो गई है, जिससे मरीजों को परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 10 April 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
कुव्यवस्था : इमरजेंसी परिसर में अतिक्रमण, फंस जाती है एंबुलेंस

दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। गंभीर मरीजों की जिंदगी के लिए एक-एक मिनट कीमती रहता है। मरीजों को लेकर उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच पहुंचने वाली एंबुलेंस इमरजेंसी चौराहे से न्यू सर्जिकल बिल्डिंग स्थित इमरजेंसी विभाग तक जाने में जगह-जगह फंस जाती हैं। अस्पताल परिसर के भीषण अतिक्रमण की चपेट में रहने के कारण एंबुलेंस को भी ग्रीन कॉरिडोर नहीं मिल पाता हैं। जाम में फंसी एंबुलेंस में मरीज भगवान भरोसे पड़े रहते हैं। न्यू सर्जिकल भवन में इमरजेंसी विभाग और कई विभागों की ओपीडी शिफ्ट हो जाने से इमरजेंसी चौराहे से वहां तक जाने वाली सड़क पहले से ही काफी संकीर्ण है। इस सड़क की दोनों ओर छोटी- मोटी दुकानें लगाए जाने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। सोमवार से लेकर गुरुवार तक मरीजों की बड़ी संख्या के कारण इस सड़क पर से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क की दोनों ओर फुटपाथी दुकानें लगाई जाने के कारण एंबुलेंस तो फंसती हैं, चिकित्सक और मरीजों के वाहन भी बमुश्किल गुजर पाते हैं। डीएमसीएच का इमरजेंसी विभाग परिसर शायद देश का पहला होगा जहां लगाई गई दुकानों में गुटखा, सिगरेट आदि की बेरोक-टोक बिक्री हो रही है। अवैध रूप से वहां दुकान चला रहे लोगों को हटाने में अस्पताल के सुरक्षाकर्मी तो बेबस हैं। मरीज और चिकित्सकों की परेशानी से स्थानीय पुलिस को भी कोई वास्ता नहीं है। किसी वीआईपी के आने पर चंद घंटों में परिसर को खाली करा दिया जाता है। लेकिन एंबुलेंस और मरीजों को आसानी से गुजरने के लिए पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इमरजेंसी परिसर में निजी एंबुलेंस का जावड़ा भी मरीजों की परेशानी का सबब बन रहा है। इधर, मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने सुरक्षा एजेंसी को पत्र लिखकर अविलंब सड़क और इमरजेंसी परिसर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो वे कार्रवाई करेंगी। हालांकि वहां जमे दबंग लोगों के सामने सुरक्षा कर्मी बेबस नजर आ रहे हैं। हटाने पहुंचते हैं तो उन्हें धौंस का सामना करना पड़ता है। डीएमसीएच प्रशासन भी अब कार्रवाई के लिए बेंता थाना की पुलिस की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।

इमरजेंसी विभाग तक जाने वाली सड़क के अतिक्रमण की चपेट में आने से काफी परेशानी हो रही है। बेंता थाने की पुलिस से सड़क और इमरजेंसी परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आग्रह किया गया है। भवन निर्माण विभाग से सड़क की चौड़ीकरण का भी अनुरोध किया गया है। वहां की स्थिति से वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।

-डॉ. सुरेंद्र कुमार, उपाधीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।