Fire Incident in Ghanshyampur and Manigachi Houses Burned and Livestock Affected अगलगी में फूस का घर जलकर हुआ राख, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFire Incident in Ghanshyampur and Manigachi Houses Burned and Livestock Affected

अगलगी में फूस का घर जलकर हुआ राख

घनश्यामपुर के देथुआ गांव में रामप्रसाद मुखिया के घर में आग लग गई, जिससे लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मनीगाछी में भी अलाव से आग लगने से राजेन्द्र यादव का घर जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 7 Jan 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
अगलगी में फूस का घर जलकर हुआ राख

घनश्यामपुर। गनौन पंचायत के देथुआ गांव में रामप्रसाद मुखिया के घर में गत रविवार की रात अचानक आग लग गई। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। जान बचाने के लिए बदहवाश घर के लोग मवेशियों को खोलकर इधर-उधर भागने लगे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों को अंदेशा है कि राख की चिंगारी से फैली आग से घर में आग लगी होगी। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, घर धू-धूकर जलने लगा। पूस की सर्द रात में जिस समय आग लगी, उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे। आग बुझाने के लिए थाने से अग्निशमन विभाग का दमकल पहुंचा। इस बीच पीड़ित परिवार का घर सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया था। मुखिया रेशमा आरा ने सीओ से पीड़ित परिवार को शीघ्र सहाय्य राशि देने की मांग की है। सीओ पवन कुमार साहु ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

अलाव से लगी आग

मनीगाछी। प्रखंड की भंडारिसम पंचायत के चकवसावन टोला में सोमवार की शाम अलाव से लगी आग में राजेन्द्र यादव का एक घर जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि अत्यधिक ठंड से बचाव के लिए पशुओं के घर में जलाए गए अलाव से घर में आग लगी। जब तक परिवार के लोग समझ पाते, आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। घटना को देखते हुए वहां पहुंचे सैकड़ों की संख्या में लोगों किसी तरह आग पर काबू पाया और दूसरे घरों को जलने से बचाया। इस घटना में राजेन्द्र यादव की दो भैंसों के झुलसने की जानकारी है। आग से घर में रखे अनाज एवं पशु चारा सभी जलकर राख हो गए। पुलिस ने लोगों की यथासंभव मदद की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।