संकीर्तन महायज्ञ का हुआ समापन
अलीनगर के हनुमाननगर में प्राचीन श्री हरि वष्णिु मंदिर में वार्षिक अर्द्ध मासिक सीताराम संकीर्तन महायज्ञ का भव्य समापन हुआ। मुख्य पुजारी पंडित गोविंद जी झा ने धर्म का महत्व बताया। समापन पर कीर्तन के...

अलीनगर। प्रखंड के हनुमाननगर में प्राचीन श्री हरि वष्णिु मंदिर प्रांगण में चल रहे वार्षिक अर्द्ध मासिक सीताराम संकीर्तन महायज्ञ का भक्तिमय माहौल में भव्य समापन हुआ। मुख्य पुजारी पंडित गोविंद जी झा ने कहा कि जीवित माता-पिता, संत-महात्मा, गुरुजन और बड़ों का आदर एवं नर्धिनों की सेवा करना ही धर्म के प्राय: सच्ची श्रद्धा है। समापन के मौके पर कीर्तन में सहभागिता के साथ जय राम के जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। देवी-देवताओं के रूप में झांकी का आनंद लेने के साथ लोगों ने कलश का विसर्जन स्थानीय महादेव पोखर में किया। मौके पर मंडली के अध्यक्ष अशोक झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।