स्कूल में खिलवाई गई कृमिनाशक दवा
स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन ने जाले हाट के प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल दी। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति में बच्चों को दवा खिलाई...

जाले। स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से मंगलवार को नगर परिषद जाले क्षेत्र के जाले हाट स्थित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलवाई गई। विद्यालय के शिक्षकों की मौजूदगी में छात्र-छात्रा अनामिका कुमारी, आशा कुमारी, प्रियंका, सूर्यवंश कुमार, प्रिंस कुमार, देवाशीष आदि बच्चों को दवा खिलाई गई। इस अवसर पर बीईओ प्रमोद कुमार, विद्यालय के एचएम मो.खुर्शीद आफाक, मेडिकल आफिसर डा. अनुराधा, बीएचएम कुमुद रंजन कुमार, युनिसेफ के बीसीएम मुजतवा हसनैन और आंगनबाड़ी की पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी मौजूद थे। इस अवसर पर कृमि नाशक दवा की महत्ता के बारे में मेडिकल आफिसर डा. अनुराधा ने बताया कि एलबेंडाजोल कृमियों की कोशिका विभाजन को रोकने में मदद करता है, जिससे उनकी वृद्धि रुक जाती है और अंतत: वह मर जाता है। उन्होंने बताया कि एक से उन्नीस वर्ष के बच्चे एवं किशोरों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलवानी है।
बता दें कि जिन बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने तकलीफ या किसी अन्य बीमारी के लक्षण दिखे, उन्हें एल्बेंडाजोल दवा नहीं खिलाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।