Health Department Prepares for AES Patients at DMCH Facilities Inspected टीम ने एईएस से निपटने की तैयारियों को परखा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsHealth Department Prepares for AES Patients at DMCH Facilities Inspected

टीम ने एईएस से निपटने की तैयारियों को परखा

दरभंगा के डीएमसीएच में एईएस से पीड़ित मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तैयारियों का जायजा लिया। टीम ने शिशु रोग विभाग और मेडिसिन विभाग में बेडों, मॉनिटर्स और वेंटिलेटर्स की जांच की। सभी सुविधाएँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 29 March 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
टीम ने एईएस से निपटने की तैयारियों को परखा

दरभंगा। एईएस से पीड़ित मरीजों के लिए डीएमसीएच में तैयारियों का जायजा लेने निदेशक प्रमुख के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम शुक्रवार को डीएमसीएच पहुंची। प्राचार्य डॉ. अलका झा, अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में टीम ने शिशु रोग विभाग और मेडिसिन विभाग में तैयारियों का जायजा लिया। शिशु रोग विभाग के आईसीयू में सुरक्षित रखे गए 10 बेडों पर मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान बेड साइड मॉनिटर और वेंटीलेटर की जांच की गई। जांच में वे दुरुस्त पाए गए। इलाज के लिए उपलब्ध दवाओं की भी जानकारी ली गई। वहां से निकलकर टीम के सदस्य मेडिसिन आईसीयू पहुंचे। अधीक्षक ने उन्हें बताया कि वहां इलाज के लिए तीन बेड सुरक्षित रखे गए हैं। सभी बेडों पर मॉनिटर की व्यवस्था है। वेंटीलेटर भी वहां उपलब्ध है।

सुविधाओं का जायजा लेने के बाद सदस्यों ने कुछ दवाओं का नाम लेते हुए उन्हें प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। दवा उपलब्ध देख वे तैयारियों से संतुष्ट दिखे। डीएमसीएच से निकलकर निदेशक प्रमुख सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सिविल सर्जन से तैयारियों को लेकर जानकारी मांगी। उन्हें बताया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। मरीज में पाए गए सिम्टम्स के अनुरूप इलाज करने का निर्देश दिया गया है। कोई मरीज गंभीर प्रतीत होता है तो उसे अविलंब डीएमसीएच रेफर करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।