Infrastructure Development Begins in Balbhadrapur Laheeriya Sarai Roads and Drains to Alleviate Flooding बलभद्रपुर में सड़क व नाला नर्मिाण से लोगों को होगी सहूलियत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInfrastructure Development Begins in Balbhadrapur Laheeriya Sarai Roads and Drains to Alleviate Flooding

बलभद्रपुर में सड़क व नाला नर्मिाण से लोगों को होगी सहूलियत

लहेरियासराय के बलभद्रपुर मोहल्ले में सड़क और नाला निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे जलजमाव की समस्या खत्म होगी, जिससे निवासी खुश हैं। 30 करोड़ 37 लाख की लागत से ये परियोजनाएँ चल रही हैं। हालांकि, भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 19 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
बलभद्रपुर में सड़क व नाला नर्मिाण से लोगों को होगी सहूलियत

लहेरियासराय। शहर के बलभद्रपुर मोहल्ले में सड़क व नाला नर्मिाण का काम शुरू हो गया है। इससे लोगों में हर्ष है। मोहल्ले के मुख्य पथ व लिंक रोड के नर्मिाण से लोगों को सहूलियत होगी। साथ ही नाला बनने से जलजमाव से लोगों को निजात मिल जाएगी। इसके अभाव में बरसात होते ही बलभद्रपुर जलमग्न हो जाता था। जर्जर व गड्ढे में तब्दील सड़कों के पानी में डूबने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती थी। बाइक सवार तो गड्ढों की वजह से गिरकर जख्मी हो रहे थे। वर्षों से जर्जर सड़क व जलजमाव से जूझ रहे बलभद्रपुर वासियों की इस पीड़ा को आपके अपने अखबार ह्यहन्दिुस्तानह्ण ने गत आठ फरवरी को ह्यबोले दरभंगाह्ण पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान नगर निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने संजीदगी से लिया। इसके बाद सड़क व नाला नर्मिाण की कई योजनाएं बलभद्रपुर में शुरू की गयी हैं। इससे मोहल्लावासी प्रसन्न हैं। इसके लिए लोगों ने ह्यहन्दिुस्तानह्ण को धन्यवाद दिया है। मोहल्ले के डॉ. अनिल नारायण सिंह, राजीव सिंह, डॉ. वेद प्रकाश, रमेश श्रीवास्तव, महेश नारायण उर्फ मोहन जी, सावन कुमार आदि ने बताया कि नर्मिाण कार्य तेज गति से चल रहा है। उम्मीद है कि इस बार की बरसात में बलभद्रपुर नहीं डूबेगा। उन्होंने बताया कि सड़क बनने से बलभद्रपुर के साथ बहादुरपुर प्रखंड के रघेपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित होगे। साथ ही हजारों लोगों को बेहतर वैकल्पिक सड़क का लाभ मिलेगा। बता दें कि वीआईपी रोड के जाम रहने पर रोज हजारों लोग लहेरियासराय चट्टी चौक जाने के लिए बलभद्रपुर मोहल्ले की सड़क का उपयोग करते हैं।

अतक्रिमण हटाने की रफ्तार अब भी है सुस्त

बलभद्रपुर मोहल्ले में कई जगह सड़क व नाले की भूमि अतक्रिमित है। इससे नर्मिाण कार्य में बाधा आ रही है। पार्षद राकेश रोशन उर्फ बट्टिू बताते हैं कि नगर निगम प्रशासन को अतक्रिमण हटाने की सूचना कई बार दी गई है। इसके बावजूद कारगर पहल नहीं हो रही है। इसके चलते रामानंद पथ के एमएल एकेडमी के सामने नाला नर्मिाण रुका है। यहां से जल्द अतक्रिमण हटाने की पहल होनी चाहिए।

30 करोड़ 37 लाख से हो रहा नर्मिाण कार्य

बलभद्रपुर मोहल्ला दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 44 व वार्ड 47 का हस्सिा है। दोनों हस्सिों में 30 करोड़ 37 लाख से सड़क व नाला बन रहा है। इसे लेकर वार्ड 44 के पार्षद राकेश रोशन उर्फ बट्टिू व वार्ड 47 के पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष कुमार आशु ने भी हर्ष जताया है। उन्होंने बताया कि एमएल एकेडमी के आगे रामानंद पथ 22 नंबर रेलवे गुमटी एवं खादी भंडार रोड में शिवसागर वैदेही अस्पताल तक जल्द ही नाला बन जाएगा। इसके बाद सड़क नर्मिाण की शुरुआत होगी। साथ ही 30 अप्रैल से सकेंड फेज का काम शुरू होगा। इसके तहत लहेरियासराय पेट्रोल पंप से बह्मस्थान होकर पोस्ट ऑफिस व कांग्रेस कार्यालय होकर एनपी मश्रिा चौक का नर्मिाण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।