पीजी अंग्रेजी विभाग में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आज से
दरभंगा के लनामिवि के पीजी अंग्रेजी विभाग द्वारा 12 और 13 अप्रैल को 'लैंग्वेज, लिटरेचर एंड सोसाइटी: कंटेंपरेरी पर्सपेक्टिव' विषय पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में कुलपति...

दरभंगा। लनामिवि के पीजी अंग्रेजी विभाग की ओर से 12 व 13 अप्रैल को ‘लैंग्वेज, लिटरेचर एंड सोसाइटी : कंटेंपरेरी पर्सपेक्टिव विषय पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का अयोजन किया जाएगा। विभागाध्यक्ष एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. मंजू राय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तपन कुमार शाण्डिल्य शामिल होंगे। बीज वक्तव्य सीएम कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक डॉ. अमरेंद्र शर्मा तथा संरक्षक के रूप में कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित भी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस विवि परिसर स्थित जुबली हॉल के साथ वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान विभाग में कई समानांतर तकनीकी सत्रों में होगा। समापन समारोह जुबली हॉल में रविवार को होगा। इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के गणमान्य विद्वान शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।