मौसम की तल्खी से दोपहर में सुनी पड़ी सड़क
Balia News - बलिया में मौसम की तल्खी से आमजन और पशु पक्षियों को परेशानी हो रही है। तेज धूप के कारण लोग घरों में दुबक रहे हैं। अस्पतालों में डायरिया और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई...

बलिया, संवाददाता। मौसम की तल्खी वैशाख महीने के अंत में आमजन के साथ ही पशु पक्षियों को बेहद सता रही है। तेज धूप के कारण दोपहर में सड़कें पूरी तरह सुनी पड़ जा रही है, लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले लोग छाता गमछा से बचाव कर निकल रहे हैं। तापमान बढ़ने का असर लोगों की सहेत पर पड़ना शुरू हो गया है। सरकारी और निजी अस्पताल डायरिया के मरीजों से पट गये हैं। लोगों की माने तो गनिमत है कि अभी पछुआ हवा नहीं चल रहा है, लिहाजा लू नहीं चल रहा है।
आज अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 28 डिग्री रिकार्ड किया गया। दस दिन पूर्व आंधी-पानी और बारिश के बाद तापमान लुढ़क गया था। इसके बाद धीरे-धीरे पुन: तापमान का पारा चढ़ने लगा। मौसम के इस परिवर्तन का असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है। जिला अस्पताल के वार्ड डायरिया पीड़ित मरीजों से पट गए हैं। डॉक्टरों की मानें तो मौसमी और डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या में 20 से 25 फीसदी बढ़ोत्तरी हो गई है। जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल में बुखार और वायरल बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। उपचार कराने के लिए डायरिया और दस्त के साथ पेट में दर्द मरीज भी आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को ताजा, हल्का और सुपाच्य आहार के साथ पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।