Drunk man beats 6 year old son to death for not giving him water शराब पीने के लिए 6 साल के बेटे से मांगा पानी, नहीं दिया तो दीवार पर सिर पटक-पटककर मार डाला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDrunk man beats 6 year old son to death for not giving him water

शराब पीने के लिए 6 साल के बेटे से मांगा पानी, नहीं दिया तो दीवार पर सिर पटक-पटककर मार डाला

गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। एक आदमी ने अपने 6 साल के बेटे से शराब पीने के लिए पानी मांगा। जब बेटे ने पानी देने से मना कर दिया तो उसने उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामSun, 11 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
शराब पीने के लिए 6 साल के बेटे से मांगा पानी, नहीं दिया तो दीवार पर सिर पटक-पटककर मार डाला

गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। एक आदमी ने अपने 6 साल के बेटे से शराब पीने के लिए पानी मांगा। जब बेटे ने पानी देने से मना कर दिया तो उसने उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुग्राम की एक कॉलोनी में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने 6 साल के बेटे को इसलिए पीट-पीटकर मार डाला क्योंकि उसने उसे शराब पीने के लिए पानी देने से मना कर दिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के मूल निवासी आरोपी सुमन कुमार सिंह को शनिवार को शक्ति नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि 6 मई को पुलिस को सिविल अस्पताल से सूचना मिली कि सत्यम नाम का एक बच्चा घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया कि हालत बिगड़ने पर लड़के को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे की मां ने सेक्टर 10 थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।पुलिस ने बताया कि शनिवार को जांच के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पूछताछ के दौरान मजदूर के तौर पर काम करने वाले आरोपी ने बताया कि 6 मई को उसे कोई काम नहीं मिला तो वह घर लौट आया और शराब पीने लगा। इस दौरान जब उसने अपने बेटे सत्यम से पानी मांगा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद उसने सत्यम को थप्पड़ मारा। सत्यम ने अपनी मां से शिकायत करने की बात कही। इस पर गुस्से में आकर आरोपी ने सत्यम का सिर कई बार दीवार पर पटका, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।