इटावा में मातृ दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
Etawah-auraiya News - बचपन प्ले स्कूल में मदर्स डे कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी माताओं को हैंडमेड कार्डस और उपहार भेंट किए, जिससे माताओं की आंखों में आंसू आ गए। निदेशक राहुल दीक्षित ने...

बचपन प्ले स्कूल में हर्षोल्लास से मदर्स डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नन्हे विद्यार्थियों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए ख़ास तौर पर तैयार किए गए हैंडमेड कार्डस और उपहार भेंट किए।जिनमें उन्होंने अपने मन के भावों को चित्रों और शब्दों के माध्यम से खुबसूरती से व्यक्त किया। इन कार्ई्सको पाकर माताओं की आंखें नम हो गई और माहौल भावुकता से भर गया। बचपन प्ले स्कूल के निदेशक राहुल दीक्षित ने कहा माँ न केवल एक परिवार कीरीढ़ होती है, बल्कि वह बच्चे की पहली शिक्षक भी होती है।
इस दिन को विशेष रूप से मनाकर हमने यह प्रयास किया है कि हर माँ को यह एहसास हो कि वह हमारे लिए कितनी खास है। बच्चों की मुस्कान और माताओं की संतुष्टि हमारे आयोजन की सफलता को दश्शाती है। कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर जैसे इंटरेक्टिव गेम्स का आयोजन किया गया। माँ और बच्चों ने टीम बनाकर इन खेलों में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। मंच पर बच्चों और माताओं ने मिलकर नृत्य किया, गीत गाए और अपनी रचनात्मक प्रतिभाओं का परिचय दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।