दाउदनगर में बिजली कटौती से बढ़ी परेशानी
दाउदनगर में शनिवार को बिजली की आंख-मिचौली ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। शाम से रात 9:30 बजे तक बिजली बार-बार आती-जाती रही, जिससे लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। कई घरों में पानी की कमी और...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर में शनिवार को बिजली की आंख-मिचौली ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। शाम से लेकर रात 9:30 बजे तक बिजली बार-बार आती-जाती रही जिससे कई मोहल्लों में लोग उमस और गर्मी से तड़पते रहे। कभी कुछ मिनट की बिजली तो कभी कभी कुछ मिनट के लिए कटौती। विभिन्न इलाकों में बिजली की आपूर्ति इस दौरान बेहद अस्थिर रही। हर बार बिजली कटने के बाद लोगों को यह उम्मीद होती कि अब बहाल होगी, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर कट जाती। इस तीन घंटे की बिजली गड़बड़ी ने कई तरह की समस्याएं खड़ी कर दीं। कई घरों में मोटर न चल पाने से पानी नहीं भर सका।
बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा तैयारी प्रभावित हुई। मरीजों के लिए चलने वाले उपकरण ठप हो गए। गर्मी और उमस से बेचैन होकर लोग घरों से बाहर छतों और गलियों की ओर निकल आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।