Maithili Film Festival Trailer Launch of Hypashchatap Highlights Youth Talent मैथिली को वश्वि पटल पर लाएंगे युवा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMaithili Film Festival Trailer Launch of Hypashchatap Highlights Youth Talent

मैथिली को वश्वि पटल पर लाएंगे युवा

हरलाखी के उमगांव में मैथिली फिल्म महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें मैथिली शॉर्ट फिल्म 'ह्यपश्चाताप' का ट्रेलर लॉन्च किया गया। बट्टिू मश्रिा ने बताया कि मिथिला के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 21 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
मैथिली को वश्वि पटल पर लाएंगे युवा

हरलाखी। उमगांव में रविवार को मैथिली फल्मि महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मैथिली शॉर्ट फल्मि ह्यपश्चातापह्ण का ट्रेलर लांच किया गया। इसका लोकार्पण जागरूकता अभियान संस्था की संचालिका बट्टिू मश्रिा, श्री लक्ष्मी प्रोडक्शन के नर्मिाता-नर्दिेशक केशव कुमार उर्फ बबन कुमार, केशव झा और अन्य अतिथियों ने किया। इस अवसर पर बट्टिू मश्रिा ने कहा कि मिथिला के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। समाज में हो रहे नैतिक मूल्यों के पतन पर आधारित मैथिली शॉर्ट फल्मि का नर्मिाण किया गया है जो सार्थक प्रयास है। यहां के युवा वर्ग मैथिली भाषा को वश्वि पटल पर लाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह के कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।