Mysterious Death of 25-Year-Old in Darbhanga Allegations of Poisoning संदग्धि स्थिति में युवक की मौत शराब में जहर मिलाने का आरोप, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMysterious Death of 25-Year-Old in Darbhanga Allegations of Poisoning

संदग्धि स्थिति में युवक की मौत शराब में जहर मिलाने का आरोप

दरभंगा के लक्ष्मीपुर दोहथा वार्ड 10 निवासी रवींद्र यादव (25) की संदिग्ध मौत हो गई। उनके बड़े भाई ने पड़ोसी युवक पर शराब में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। रवींद्र हाल ही में विदेश से लौटे थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 19 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
संदग्धि स्थिति में युवक की मौत शराब में जहर मिलाने का आरोप

दरभंगा। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र की लगमा पंचायत के लक्ष्मीपुर दोहथा वार्ड 10 निवासी स्व. योगेन्द्र यादव के पुत्र रवींद्र यादव (25) की शुक्रवार को संदग्धि स्थिति में मौत हो गई। इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग लाया गया था। जांच के दौरान चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत को लेकर मृतक के बड़े भाई वद्यिानंद यादव ने पड़ोस के युवक पर शराब में जहर मिलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनका भाई पहले परदेस में काम करता था। बाहर से लौटने के बाद पड़ोस के एक युवक से उसकी गहरी दोस्ती हो गई। आवारा कस्मि के युवक से दूर रहने की उसे बार-बार हिदायत दी जाती थी। बावजूद इसके वह मानने को तैयार नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका भाई पिछले चार दिनों से घर से फरार था। शुक्रवार की सुबह वह घर लौटा। घर पहुंचते ही वह बार-बार उल्टियां करने लगा। इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए उसे किरतपुर पीएचसी ले जाया गया। वहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच पहुंचने पर चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित

कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अब तक सूचना नहीं दी गयी है। अगर आवेदन मिलता है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।