Patients Face Hardships Due to Lack of Blood Pressure and Heart Disease Medications in Darbhanga डीएमसीएच में ब्लड प्रेशर की दवा नदारद, बाजार से खरीद रहे मरीज, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPatients Face Hardships Due to Lack of Blood Pressure and Heart Disease Medications in Darbhanga

डीएमसीएच में ब्लड प्रेशर की दवा नदारद, बाजार से खरीद रहे मरीज

दरभंगा के डीएमसीएच ओपीडी में ब्लड प्रेशर और हृदय रोग की दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। मरीज निजी दुकानों से महंगी दवा खरीदने को मजबूर हैं। कई मरीज इलाज छोड़कर भगवान पर निर्भर हो गए हैं। अस्पताल के चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 3 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
डीएमसीएच में ब्लड प्रेशर की दवा नदारद, बाजार से खरीद रहे मरीज

दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। डीएमसीएच के ओपीडी की दवा भंडार से ब्लड प्रेशर की दवा काफी दिनों से नदारद हैं। इनके अलावा हृदय रोग को अन्य दवाएं भी नहीं मिलने के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जो मरीज सक्षम हैं वे निजी दुकानों से दवा खरीदकर अपना इलाज जारी रख रहे हैं। जो सक्षम नहीं हैं वे इलाज का इरादा छोड़ भगवान के भरोसे जिंदगी जी रहे हैं। डीएमसीएच के ओपीडी की दवा की लिस्ट में ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीजों के लिए एम्पलोडीपिन और टेलीवास(20एमजी व 40 एमजी) दवा शामिल हैं। दोनों दवा करीब एक महीने से नदारद हैं। दवा के लिए मरीज काफी देर तक लंबी कतार में खड़े रहते हैं। जब काउंटर पर पहुंचने की बारी आती है तो पता चलता है कि वहां दवा ही उपलब्ध नहीं है। मायूस होकर वे दवा खरीदने को निजी दुकानों की ओर जाने को मजबूर हो जाते हैं।वहीं दूसरी ओर डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में कार्डियोलॉजी ओपीडी की शुरुआत कई महीने पहले हो चुकी है। लेकिन हृदय रोग की अधिकांश दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है।

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में दवा काउंटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को ओपीडी भवन में भेजा जाता है। वहां से भी उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

दोनार के राजकुमार ने बताया कि वे लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित हैं। शुरू में तो निजी दुकान से दवा खरीदकर अपना इलाज जारी रखा। अब महंगी दवा खरीदने की हैसियत नहीं है। इलाज छोड़कर सब कुछ अब भगवान पर ही छोड़ दिया।

सिंहवाड़ा के महेश मंडल ने बताया कि अपने पिता का इलाज कराने आए थे। जांच- पड़ताल के बाद चिकित्सक ने कई दवा लिखी। ब्लड प्रेशर के अलावा हृदय रोग की कई दवा बाजार से खरीदनी पड़ी।डीएमसीएच के सेंट्रल दवा स्टोर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि दवा की आपूर्ति बीएमएसआईसीएल की ओर से की जाती है। दवा के लिए मांग पत्र भेजा गया है। वहां से एनओसी मिले बिना लोकल स्तर पर दवा की खरीदारी नहीं की जा सकती है। दो-तीन दिनों में दवा की आपूर्ति होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि हृदय रोग की दवाओं की आपूर्ति के लिए कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से मांग पत्र मांगा

गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।