फरार शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
जाले थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करी के मामले में अमीन सहनी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस ने पिछले वर्ष शराब तस्करी के मामले में एफआईआर दर्ज की...

जाले। स्थानीय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंहवाड़ा थाना के कलवाड़ा गांव के रामचंद्र सहनी के पुत्र शराब तस्करी मामले में आरोपी अमीन सहनी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में एसआई खुश्बू कुमारी और एसआई दिव्यांशु शेखर ने की। पिछले वर्ष जाले थाना शराब शराब तस्करी से संबंधित एक एफआईआर दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्ष बीस नवंबर को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर लदे बीस लीटर विदेशी और छह लीटर देसी शराब को जब्त किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अमीन सहनी अपनी बाइक और बाइक पर लदे शराब को छोड़ भागने में सफल हो गया था। इसके बाद अनुसंधान के क्रम में उसका नाम सामने आया। उसे सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में लहेरियासराय कोर्ट भेजा गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।