शहादत दिवस को सफल बनाने पर चर्चा
लहेरियासराय में सर्किट हाउस में सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद सूरज नारायण सिंह की शहादत दिवस के सफल आयोजन के लिए विचार-विमर्श किया।...

लहेरियासराय। लहेरियासराय स्थित सर्किट हाउस में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शहीदों के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के समर्थकों, क्षत्रिय समाज के लोगों व बीपीपा के पूर्व समर्थकों ने भी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उपस्थित लोगों ने आगामी 21 अप्रैल को शहीद सूरज नारायण सिंह शहादत दिवस को सफल बनाने के लिए महामंथन किया। इस दौरान भगत सिंह व सूरज बाबू अमर रहे का नारा लगता रहा। आनंद मोहन ने कहा कि सूरज बाबू बिहार के भगत सिंह थे। उन्होंने मुख्यमंत्री पद को ठोकर मारकर संघर्ष का रास्ता चुना व सिद्धांत से कोई समझौता नहीं किया। सूरज बाबू ने कर्पूरी जी जैसे व्यक्तित्व को पैदा किया। श्री मोहन ने 21 अप्रैल को सूरज बाबू के बलिदान दिवस कार्यक्रम को लेकर कई टिप्स दिये।
मुन्ना चौधरी ने सुरेंद्र सिंह को संयोजक बनने का प्रस्ताव रखा, जिसे श्याम कुमार सिंह ने समर्थन दिया। लोकतांत्रिक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह ने सरकार से अविलंब सूरज चौराहा बनाने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह, संचालन श्याम कुमार सिंह व सह संचालन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने किया। बैठक में अनूठा सिंह, शंकर सिंह, सूरज बाबू के पोता विकास कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मुन्ना चौधरी, उज्ज्वल सिंह, डॉ. पीके सिंह, आलोक रंजन, अरुण सिंह, संतोष सिंह, डब्लू सिंह, सागर सिंह, करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष, चुन्नू सिंह, मृदुला राय, भिखारी सिंह, नवनीत सिंह उर्फ बिजली सिंह इत्यादि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।