DGP directs Police officers if SC ST cases pending they will be suspended एससी-एसटी के मामले लटकाए तो सस्पेंड होंगे, बिहार DGP की पुलिस अफसरों को दो-टूक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़DGP directs Police officers if SC ST cases pending they will be suspended

एससी-एसटी के मामले लटकाए तो सस्पेंड होंगे, बिहार DGP की पुलिस अफसरों को दो-टूक

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि अगर कोई भी पुलिस अधिकारी एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में ढिलाई करता हुआ पाया जाता है, तो उसे निलंबित किया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 25 March 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
एससी-एसटी के मामले लटकाए तो सस्पेंड होंगे, बिहार DGP की पुलिस अफसरों को दो-टूक

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने सभी पुलिस अधीक्षकों को एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में दोषियों को सजा दिलाने की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस एक्ट में दर्ज मामलों की जांच में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खास कर मामलों को लटकाने की प्रवृति रखने वाले जांच अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाएंगे।

डीजीपी ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में एससी-एसटी एक्ट से जुड़े प्रावधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अनुसूचित जाति और जनजाति थानों की संख्या अधिक होने के कारण यहां दर्ज होने वाले मामलों की संख्या भी देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। बिहार देश का पहला राज्य है, जहां सभी 40 पुलिस जिलों में एससी-एसटी थाने कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में चल रहा DK टैक्स, मुख्य सचिव और डीजीपी की भी नहीं चलती; तेजस्वी का आरोप

उन्होंने अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमों की जांच से जुड़े अधिकारियों को फर्जी मामलों की जांच कर उनका तत्काल निपटारा करने का भी निर्देश दिया, ताकि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को फंसाने की साजिशों का पर्दाफाश किया जा सके। इस मौके पर सीआईडी (कमजोर वर्ग) के एडीजी अमित कुमार जैन, एडीजी पारसनाथ, एससी-एसटी कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा, विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा, एसपी कमजोर वर्ग आमिर जावेद आदि मौजूद रहे।