प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित विदेश्वर स्थान के पास कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी के दौरे के चलते पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू होने और डायल 112 सेवा शुरू होने के बाद सांप्रदायिक हिंसा और दंगों की घटनाओं में तेजी से कमी आई।
बिहार के पुलिस थानों में दलालों की आवाजाही पर रोक लगेगी। डीजीपी विनय कुमार ने इसको लेकर सभी थानों को विजिटर रजिस्टर मेंटेन करने का आदेश दिया। हर थाने में एक एएसआई या एसआई रैंक के पदाधिकारी को इसके लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।
डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि अगर कोई भी पुलिस अधिकारी एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में ढिलाई करता हुआ पाया जाता है, तो उसे निलंबित किया जाएगा।
कार्यशाला में बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कहीं डांस हो रहा है तो कोई महिला के गाल पर नोट साट रहा है। कितनी भद्दी चीज है। खासकर जब इस तरह के लोग हैं जो समाज में अच्छे माने जाते हैं और समाज के अंदर जिनका है कि यह फॉरच्यूनर गाड़ी पर चढ़ते हैं और ठेकेदार हैं और इस तरह का नाच करते हैं।
बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) के साथ कानून व्यवस्था पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। आपराधिक घटनाओं के पीछे की साजिश की भी जांच कर कठोर कार्रवाई करें।
बिहार में होली पर डीजे, अश्लील भोजपुरी और द्विअर्थी गीत बजाने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की ओर आदेश जारी हुआ है। जिसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
बिहार पुलिस 50 साल से ऊपर उम्र के निकम्मे और फिसड्डी पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने जा रही है। इसके दायरे में सिपाही से डीएसपी तक आएंगे। आधार बनेगा मेडिकल फिटनेस और ट्रैक रिकॉर्ड।
पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए आपराधिक वारदातों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों (आईओ) के काम का तीन स्तर पर मूल्यांकन होगा। यह देखा जाएगा कि आईओ गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान कर रहे हैं या नहीं। अनुसंधान गुणवत्तापूर्ण नहीं रहने पर आईओ की मूल्यांकन रिपोर्ट खराब होगी।
डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि बड़े आपराधिक मामलों का स्पीडी ट्रायल कराने के लिए जिलों को निर्देश दिया गया है। सरकारी गवाह बनकर बाद में मुकर जाने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त रवैया अपनाएगी।