ED raids Bihar crores rupees cash found at engineer house counting through machine बिहार में ईडी के ताबड़तोड़ छापे, इंजीनियर के यहां मिले करोड़ों रुपये; नोटों की मशीन से गिनती, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़ED raids Bihar crores rupees cash found at engineer house counting through machine

बिहार में ईडी के ताबड़तोड़ छापे, इंजीनियर के यहां मिले करोड़ों रुपये; नोटों की मशीन से गिनती

ईडी ने बिहार भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास समेत 8 लोगों के कई ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान इंजीनियर के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद होने की सूचना है। यह कार्रवाई IAS संजीव हंस मामले से जुड़ी बताई जा रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 27 March 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में ईडी के ताबड़तोड़ छापे, इंजीनियर के यहां मिले करोड़ों रुपये; नोटों की मशीन से गिनती

ED Raids Bihar: बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर तारिणी दास के ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं। नोटों की गिनती के लिए मशीन भी मंगवाई गई। सूत्रों के मुताबिक भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उत्तर) तारिणी दास के पटना में फुलवारी शरीफ के पूर्णेंदु नगर स्थित आवास पर छापेमारी की गई। इनके साथ ही आठ से अधिक लोगों के घर और अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी।

बताया जा रहा है कि ईडी की अलग-अलग टीमें इन ठिकानों पर जांच कर रही है। इंजीनियर तारिणी दास के आवास से आवास पर करोड़ों रुपए कैश मिले। सटीक राशि के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार कुल 8 लोगों के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। इनमें से 4 से अधिक इंजीनियर एवं पदाधिकारी शामिल हैं।

ये नगर विकास एवं आवास विभाग, पुल निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर बताए जा रहे हैं। इनके नामों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। सभी अधिकारी और पदाधिकारी बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के वरीय पदाधिकारी बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:IAS संजीव हंस को झटका; मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

बताया जा रहा है कि आईएएस संजीव हंस से जुड़े मामले में यह छापेमारी की गई है। संजीव हंस पर सरकारी पदों पर रहते हुए काली कमाई के जरिए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। रिपोर्ट्स के अनुसार संजीव हंस मामले की जांच के दौरान केंद्रीय एजेंसी को बिहार सरकार में पदस्थ कई वरीय इंजीनियरों और पदाधिकारियों के भी भ्रष्ट आचरण के सबूत मिले। इसी आधार पर ये छापेमारी की गई। हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी छापेमारी के बारे में नहीं दी गई है।