एक तरफ पुलिसवाले दूसरी तरफ बालू माफिया, बिहार में यहां फिल्मी अंदाज में चली गोलियां
- अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफियाओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुलिस की छापेमारी के दौरान माफियाओं ने न केवल पथराव किया, बल्कि फायरिंग भी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।
पुलिस-प्रशासन और सरकार की सख्ती के बावजूद बिहार में बालू माफियाओं की गुंडई खत्म नहीं हो रही है। बालू माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी है। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। यह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था कि एक तरफ गन ताने पुलिसवाले गोलियां चल रहे थे और दूसरी तरफ बालू माफिया भी पुलिसवालों को निशाना बना रहे थे।
बांका-मुंगेर जिला सीमा पर स्थित चकवारा बालू घाट में बुधवार को अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफियाओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुलिस की छापेमारी के दौरान माफियाओं ने न केवल पथराव किया, बल्कि फायरिंग भी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।
बेलहर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की शिकायतों के बाद पुलिस टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया। दोनों ओर से फायरिंग होने की सूचना है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना के बाद पुलिस ने कई ट्रैक्टर जब्त किए हैं। बेलहर एसडीपीओ रजकिशोर कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी अभियान जारी है और अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।