firing between police and sand mafia in banka district bihar एक तरफ पुलिसवाले दूसरी तरफ बालू माफिया, बिहार में यहां फिल्मी अंदाज में चली गोलियां, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़firing between police and sand mafia in banka district bihar

एक तरफ पुलिसवाले दूसरी तरफ बालू माफिया, बिहार में यहां फिल्मी अंदाज में चली गोलियां

  • अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफियाओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुलिस की छापेमारी के दौरान माफियाओं ने न केवल पथराव किया, बल्कि फायरिंग भी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, बांकाWed, 12 Feb 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
एक तरफ पुलिसवाले दूसरी तरफ बालू माफिया, बिहार में यहां फिल्मी अंदाज में चली गोलियां

पुलिस-प्रशासन और सरकार की सख्ती के बावजूद बिहार में बालू माफियाओं की गुंडई खत्म नहीं हो रही है। बालू माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी है। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। यह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था कि एक तरफ गन ताने पुलिसवाले गोलियां चल रहे थे और दूसरी तरफ बालू माफिया भी पुलिसवालों को निशाना बना रहे थे।

बांका-मुंगेर जिला सीमा पर स्थित चकवारा बालू घाट में बुधवार को अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफियाओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुलिस की छापेमारी के दौरान माफियाओं ने न केवल पथराव किया, बल्कि फायरिंग भी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।

ये भी पढ़ें:पटना मेट्रो के लिए कब से बिछेगी पटरी, कितने स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन; जान लें
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार
ये भी पढ़ें:माघी पूर्णिमा पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, कहां नो एंट्री और किधर से जाएं

बेलहर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की शिकायतों के बाद पुलिस टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया। दोनों ओर से फायरिंग होने की सूचना है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटना के बाद पुलिस ने कई ट्रैक्टर जब्त किए हैं। बेलहर एसडीपीओ रजकिशोर कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी अभियान जारी है और अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:सैलाब! उत्तर बिहार से कुम्भ जाने वाले यात्रियों का ट्रेनों पर कब्जा; कई अचेत
ये भी पढ़ें:बिहार के 33 जिलों के पानी में आयरन की मात्रा अधिक, गुणवत्ता रिपोर्ट में खुलासा
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस के जवान से पैसों की डिमांड, इनकार करने पर किन्नरों ने पीटा