Armed Assailants Shoot Garlic Trader in Bihar Ongoing Police Investigation कारोबारी को गोली मारने मामले का नहीं मिला सुराग, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsArmed Assailants Shoot Garlic Trader in Bihar Ongoing Police Investigation

कारोबारी को गोली मारने मामले का नहीं मिला सुराग

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर चिनारी पुल के पास अपराधियों ने मंगलवार

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 24 April 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
कारोबारी को गोली मारने मामले का नहीं मिला सुराग

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर चिनारी पुल के समीप हथियारबंद अपराधियों ने लहसुन कारोबारी को मंगलवार की रात गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग न मिल सका है। घटना के बाद पुलिस की ओर से लगातार सर्चिंग अभियान और अन्य इनपुटस जुटाए जा रहे हैं। कारोबारी पर गोलीबारी मामले को लेकर जिला पुलिस काफी गंभीर है और इसके लिए गठित एसआईटी की टीम अपराधियों तक पहुंचने के मिशन में गंभीरता से जुटी है। गोलीबारी मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। गोलीबारी की घटना में घायल गया शहर के डेल्हा मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है। पटना में इलाज चल रहा है।

बताते चलें कि गया से एक पिकअप वाहन पर लहसुन लेकर जा रहे चालक नीतीश और विजय को हथियारबंद अपराधियों ने चिनारी पुल के समीप लूटपाट की कोशिश की थी। विरोध करने पर अपराधियों ने विजय को पेट और जांघ में तीन गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान डायल 112  टीम को लीड कर रहे बालकिशून सिंह ने क्विक रिस्पांस देते हुए घायल और लहसुन लदे वाहन को घटनास्थल से बाराचट्टी थाना लाई थी। उन्होंने बताया कि वह भलुआ से एक मामले का निपटारा कर लौट रहे थे।अगर घायलों तक पहुंचने में विलंब होता तो विजय की हालत और भी गंभीर हो जाती। बाद में रात्रि पहर ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी और मामले का अवलोकन किया था। घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों का मानना है कि हथियारबंद अपराधी जीटी रोड के किनारे झाड़ियां में छुपे थे और सड़क से गुजरने वाले वाहनों के रुकने के इंतजार में रहते हैं ताकि घटना को अंजाम दिया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।