बिहारवासियों को अब कोई बरगला नहीं सकता: मांझी
गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहारवासियों को अब कोई बरगला नहीं सकता। उन्होंने एनडीए के स्थायित्व की बात की और इंडी गठबंधन की बैठक पर प्रतिक्रिया दी। मांझी ने कहा कि बिहार...

गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहारवासियों को अब कोई बरगला नहीं सकता है। उन्हें कहा कि बिहार में एनडीए तय है। मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दिल्ली में इंडी गठबंधन की हुई बैठक पर प्रतिक्रिया के तहत लिखा कि बिहार में पुनः जंगलराज कैसे स्थापित किया जाए उसको लेकर दिल्ली में बैठक चल रही है। मांझी ने यह भी लिखा कि मैं इंडी गठबंधन वालें को बता दूं कि बिहार की जनता के सुशासन की सरकार में 24 घंटे बिजली के बीच, भययुक्त वातावरण में अच्छी सड़क पर फर्राटे भरकर चलने का शौक चढ़ चुका है। अब कोई उन्हें बरगला नहीं सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।