Celebrating International Women s Day Empowerment and Competitions at Gaya College लड़कियां किसी से कम नहीं,  समाज की हैं रीढ़ , Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCelebrating International Women s Day Empowerment and Competitions at Gaya College

लड़कियां किसी से कम नहीं,  समाज की हैं रीढ़ 

-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर गया कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन -छात्रों के बीच

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 7 March 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
लड़कियां किसी से कम नहीं,  समाज की हैं रीढ़ 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर शुक्रवार को गया कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की  शुरुआत प्राचार्य  प्रो. सतीश सिंह चंद्र , डॉ रिचा भारद्वाज, डॉ रुनु रवि, डॉ विभा कुमारी और डॉ प्रियंका राय ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

बतौर  मुख्य अतिथि डॉक्टर रिचा भारद्वाज ने लड़कियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम किसी से कम नहीं है। समाज की रीढ़ भी हैं हम। हमारी इच्छा प्रबल होनी चाहिए हम कुछ भी करने को सक्षम हैं । महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की सहायक  प्राध्यापिका डॉक्टर रुनु  रवि ने कहा कि महिलाएं आज पुरुषों से कम से कदम  से कदम मिलाकर चल रही हैं महिलाएं ओलंपिक में लगातार भारत को मेडल दिला रही हैं। इग्नू की कोऑर्डिनेटर भूगोल की विभाग अध्यक्ष डॉ  विभा सिंह ने कहा कि आज महिलाएं  सेना  का भी प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

 

रंगोली और भाषण प्रतियोगिता

महाविद्यालय ओर से रंगोली प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। भाषण प्रतियोगिता का विषय लैंगिक समानता और स्त्री सशक्तिकरण  चुनौतियां एवं संभावनाएं हैं ,रहा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हिंदी विभाग की टिंकल रक्षिता,  द्वितीय पुरस्कार शिवानी कुमारी हिंदी विभाग,  तृतीय पुरस्कार अंग्रेजी विभाग की नंदनी कुमारी को और सांत्वना पुरस्कार वाणिज्य विभाग के अविनाश कुमार को दिया गया।  वहीं रंगोली प्रतियोगिता में नंदिनी को प्रथम , खुशी को द्वितीय व पल्लवी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । मंच  संचालन गया कॉलेज गया के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने की! अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की डॉ सोनू अन्नपूर्णा  ने किया।

कार्यक्रम में डॉक्टर रवि कुमार,  डॉ रामदेव प्रसाद, डॉ तलत आफरीन ,डॉ मारकंडे पांडे, डॉ पंकज भारती, डॉ अंबरीश नारायण, डॉ ऋचा त्रिपाठी डॉ,  मनीष प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह ,भूपेंद्र सिंह, नीरज सिंह ,सत्यम सौरभ व सदरे आलम सहित  छात्र-छात्राओं में हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।