पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने नालंदा की टीम को 8-0 से हराया
गया के गांधी मैदान स्टेडियम में खेला जा रहा 72वां अंतर जिला मोइनुल हक ट्रॉफी

72वां अंतर जिला मोइनुल हक ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट के पांचवे दिन बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर का मुकाबला नालंदा के साथ हुआ। इस मैच में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने नालंदा को 8-0 गोल से हराकर पूरे तीन अंक प्राप्त किया। शुरुआत से ही यह मैच एकतरफा था। मैच के 7वें और 22वें मिनट पर आफताब आलम ने गोल किया और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। 5 मिनट बाद ही 27 वें मिनट पर हरमनदीप सिंह ने अपनी टीम का तीसरा गोल बनाया। मध्यांतर तक पूर्व मध्य रेलवे की टीम तीन-शून्य गोल से आगे रही। दूसरे हाफ की शुरुआत में एक बार फिर से पूर्व मध्य रेलवे का आक्रमण बढ़ता रहा और उनके खिलाड़ी मौके के प्रयास में रहे। खेल के 52 वें मिनट में राजू मंडल, आफताब आलम जबकि आखिर का तीन गोल हैट्रिक के साथ शिवांग कुमार ने बनाया। इस प्रकार उनकी टीम 8- 0 गोल से मैच को जीतकर पूरे तीन अंक प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।