हवा से टूटकर गिरा बिजली का तार, गेहूं का दो सौ जाकर हुआ राख
टनकुप्पा के खबरा गांव में गुपाल यादव के गेहूं के बोझे में आग लग गई। बिजली के टूटे तार से निकली चिंगारी ने गेहूं के दो सौ बोझे को जला दिया। किसान को 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। अब पीड़ित किसान...

टनकुप्पा थाना क्षेत्र की गजाधरपुर पंचायत के खबरा गांव में बिजली के तार टूटकर गिरने के बाद उससे निकले चिंगारी से गोपाल यादव के गेहूं के बोझा में आग लग गया। इस आग में गेहूं का दो सौ बोझा जलकर राख हो गया। यह घटना रविवार की है। बताया गया है कि खबरा गांव निवासी किसान गोपाल यादव खेत से गेहूं काटकर खलिहान में लाकर रखा था। वह उसे थ्रेसर से कटवाने की तैयारी में था। इसी बीच तेज हवा से करंट प्रवाहित बिजली का टूटकर खलिहान में रखे गेहूं के बोझा पर गिर गया। इसके बाद बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं के बोझा में आग लग गया। जब तक किसान परिवार व ग्रामीण जुटे दो गेहूं का सौ बोझा जलकर राख हो गया। इसमें किसान को करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।