गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गई तिरंगा यात्रा, शामिल हुए सैंकड़ों युवा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डोभी नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। 100 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर तीन किलोमीटर भ्रमण कर पुनः वहीं पहुंची। इस...

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोभी नगर इकाई द्धारा डोभी में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। अभाविप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डोभी में पहली बार 100 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा डोभी के ठाकुरबाड़ी से निकाला गया। इसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित डोभी के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा डोभी बाजार सहित करीब तीन किलोमीटर भ्रमण के बाद पुन: डोभी ठाकुरबाड़ी पहुंची। जहां कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान भारत माता की जयघोष की नारे गूंजते रहे। इस मौके पर अमन सिंह, सुमित मौर्य, स्मृति तिवारी, हर्ष सिंह, रवि सिंह, संतोष गुप्ता, पवन चौधरी, पीयूष कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।