Hindustani Awam Morcha Meeting Ahead of Poor Awareness Conference in Sherghati चेतना सम्मेलन की तैयारी को लेकर हम कार्यकर्ताओं की बैठक, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsHindustani Awam Morcha Meeting Ahead of Poor Awareness Conference in Sherghati

चेतना सम्मेलन की तैयारी को लेकर हम कार्यकर्ताओं की बैठक

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने शेरघाटी में 23 मार्च को प्रस्तावित गरीब चेतना सम्मेलन की तैयारी के लिए नई बाजार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। पार्टी के नेता ओमप्रकाश उर्फ लाला सिंह ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 17 March 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
चेतना सम्मेलन की तैयारी को लेकर हम कार्यकर्ताओं की बैठक

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की ओर से शेरघाटी में प्रस्तावित गरीब चेतना सम्मेलन के पूर्व सोमवार को शहर के नई बाजार में पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। सम्मेलन की तारीख 23 मार्च तय की गई है। बैठक के बाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ लाला सिंह ने बताया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए पंचायत स्तर पर मंगलवार से जनसम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। सम्मेलन में पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सरकार के मंत्री संतोष सुमन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। एनडीए के घटक के रूप में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शेरघाटी सीट को भी अपनी पसंद वाली सीट में शामिल किया हुआ है। बैठक में संगठन विस्तार और पंचायतस्तर की कमिटियों को क्रियाशील किए जाने के साथ आम जनों के सरोकार से जुड़े सवालों को लेकर मुखर रहने की हिदायत भी कार्यकर्ताओं को दी गई है। बैठक में जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, ओमप्रकाश उर्फ लाला सिंह, मनोज मांझी, एकराम खान, उदित मांझी, योगेंद्र मांझी, सुधीर यादव, उर्मिला देवी, दौलती देवी आदि शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।