IRCTC Launches Bharat Gaurav Train to Boost Tourism with Discounts गया जंक्शन से होकर चलेगी शिरडी-ज्योतिर्लिंग भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsIRCTC Launches Bharat Gaurav Train to Boost Tourism with Discounts

गया जंक्शन से होकर चलेगी शिरडी-ज्योतिर्लिंग भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने 'देखो अपना देश' योजना के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन 31 मई को धनबाद से शुरू होगी और विभिन्न तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी। यात्रियों को स्लीपर और थ्रीएसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 8 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन से होकर चलेगी शिरडी-ज्योतिर्लिंग भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे की शाखा व आईआरसीटीसी के माध्यम से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। गया जंक्शन से होकर परिचालित होने वाले भारत गौरव ट्रेन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्यन को लेकर करीब 33 फीसदी रियायत प्रदान कर रहा है। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मंगलवार को गया आगमन पर बताया कि यह पर्यटक ट्रेन 31मई को धनबाद से खुलेगी जो हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और डीडीयू स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी। यह ट्रेन तीर्थ उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) ‌द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिर्डी (साई बाबा दर्शन) एवं नासिक (श्री त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग), पुणे (भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग), औरंगाबाद (घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिङ्ग) का दर्शन कराते हुए, दिनांक 12 मई को वापस लौटेगी। इसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी जिसका शुल्क 23 हजार 575 रुपये प्रति यात्री निर्धारित है। साथ ही थ्रीएसी क्लास से यात्रा की भी सुविधा होगी जिसका शुल्क प्रति यात्री 39 हजार 990 रुपये निर्धारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।