बैडमिंटन में वैष्णवी और दौड़ में रूपाली व रामू अव्वल
-गया कॉलेज में बैडमिंटन और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन अभाविप की ओर से खेलो

गया कॉलेज में खेलो भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित बैडमिंटन और दौड़ प्रतियोगिता हुई। अभाविप की ओर ओर से आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन गुरुवार को बैडमिंटन और दूसरे दिन दौड़ प्रतियोगिता हुई। बैडमिंटन महिला एकल में वैष्णवी कुमार ने पहला , रूपाली कुमारी ने दूसरा और संध्या कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह बैडमिंटन पुरुष एकल में क्षितिज सिंह (बीबीएम) ने पहला, राहुल कुमार (एमबीए) ने दूसरा व दीपक राज (बी.एड.) ने तीसरा बैडमिंटन पुरुष युगल में क्षितिज सिंह और नैतिक मिश्रा (बीबीएम) की जोड़ी ने पहला, राहुल कुमार और अंकित कुमार (एमबीए) ने दूसरा व देव राज और कुणालांत पंडित (एमबीए) ने तीसरा , 100 मीटर दौड़ (महिला) में रूपाली कुमारी ने पहला, मुस्कान ने दूसरा व अखिता ने तीसरा व 100 मीटर दौड़ (पुरुष) की दौड़ में रामू कुमार ने पहला, साहिल वर्मा ने दूसरा व शुशांतू कुमार ने तीसरा , 200 मीटर दौड़ (पुरुष) में सनी कुमार ने पहला, रामू कुमार ने दूसरा व साहिल वर्मा ने तीसरा और 400 मीटर दौड़ (पुरुष) में ने रामू कुमार ने पहला , कुणाल आर्य ने दूसरा और मानव वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत द्वारा आयोजित बैडमिंटन एवं दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गया कॉलेज के संपदा पदाधिकारी रामदेव पासवान ने कहा की खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम हैं।
शिक्षक अमित कुमार ने कहां की आज के समय में खेल शिक्षा का अभिन्न अंग होना चाहिए।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स इंचार्ज अंजनी कुमार, कैंपस विभाग के सहायक जीतन कुमार, एसएफडी प्रांत संयोजक सूरज सिंह, महानगर मंत्री विनायक कुमार, कॉलेज मंत्री चंदन कुमार, खेलो भारत प्रमुख ऋतिक कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन मिश्रा, अंकित शर्मा, मैक्स अवस्थी, विशाल सिंह, आदित्य शर्मा, आदित्य मिश्रा, राहुल कुमार, अमन कुमार, प्रशांत कुमार व सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।