Major Police Reshuffle SSP Anand Kumar Transfers Over a Dozen Station Heads कोतवाली सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMajor Police Reshuffle SSP Anand Kumar Transfers Over a Dozen Station Heads

कोतवाली सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

गया, कार्यालय संवाददाता। जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर एसएसपी आनंद

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 12 April 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
कोतवाली सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर एसएसपी आनंद कुमार ने बड़ा फेरबदल करते हुए एक दर्जन से अधिक थानों के थानाध्यक्षों को इधर से उधर कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, सिविल लाइन शमीम अहमद, महकार गोपाल सिंह, मुफस्सिल रघुनाथ प्रसाद, गहलौर रेखा कुमारी, मेन आलोका रंजन, खिजरसराय कमलेश राम और गुरुपा थानाध्यक्ष अजय कुमार को गया पुलिस केंद्र बुला लिया गया है। एसएसपी ने यह स्पष्ट किया है कि यह बदलाव विभागीय अनुशासन, कार्यकुशलता और जनता की शिकायतों के आधार पर किया गया है। जिन थानाध्यक्षों को बदला गया है, उन्हें 24 घंटे के अंदर अपने-अपने नए स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

कोतवाली और सिविल लाइन थानों की भूमिका शहर की सुरक्षा और व्यवस्था में अहम मानी जाती है। बदले गए थानाध्यक्षों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई थानों के प्रभारी शामिल हैं। इस फेरबदल में कुछ थानाध्यक्षों को प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारियां भी दी गई हैं, वहीं कुछ को अपेक्षाकृत छोटे थानों में भेजा गया है।

कोतवाली के थानाध्यक्ष बने धनंजय

शहर के कोतवाली थाना का नए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धनंजय कुमार को बनाया गया है। इसके पहले वे कोंच थाना में पदस्थापित थे। वहीं पुलिस निरीक्षक विष्णु कुमार को त्वरित विचारण शाखा से बदलकर नीमचक बथानी थाना के थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार मुफस्सिल में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक विद्याशंकर को मैगरा थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुनि सुनील द्विवेदी को पुलिस केन्द्र से थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को थानाध्यक्ष कोंच, पुनि नरेन्द्र कुमार सिन्हा को थानाध्यक्ष, महकार, पूरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार को थानाध्यक्ष, खिजरसराय, इमामगंज थानाध्यक्ष चंदन कुमार को थानाध्यक्ष पूरा, अतरी थानाध्यक्ष रविरंजन कयमर को थानाध्यक्ष बहेरा, सिविल लाइन में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक रूपा कुमारी को थानाध्यक्ष गहलौर, चेरकी थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार को थानाध्यक्ष गुरुपा, क्यूआरटी में तैनात अविनाश कुमार-2 को थानाध्यक्ष मेंन, चेरकी थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक ट्विंकल कुमारी को थानाध्यक्ष चेरकी, बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार को थानाध्यक्ष आमस बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।